इंदौर: 'पबजी' के चक्कर में युवती ने दे दी जान, 15 दिन पहले ही गांव से आई थी शहर

परिवार के लोगों का कहना है कि वह ऑनलाइन गेम खेलती थी, कंपनी की तरफ से उसे कॉल आ रहे थे, इसे लेकर वो तनाव में थी. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है, उसका कहना है कि हम सभी एंगल की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • इंदौर में युवती ने की खुदकुशी
  • परिवार ने पुलिस को बताया गेमिंग कारण
  • पुलिस सभी एंगल से कर रही है जांच

मध्य प्रदेश के इंदौर में 'पबजी' गेम के चक्कर में एक लड़की ने जान दे दी. परिवार के लोगों का कहना है कि वह ऑनलाइन गेम खेलती थी, कंपनी की तरफ से उसे कॉल आ रहे थे, इसे लेकर वो तनाव में थी. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है, उसका कहना है कि हम सभी एंगल की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर में 20 वर्षीय राधा उर्फ रक्षा ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पहले ही वह कम्प्यूटर कोर्स सीखने के लिए गांव से शहर में शिफ्ट हुई थी. वह अपने भाई के साथ इंदौर शहर में रह रही थी.

उसका भाई संजय शाम को काम से घर आया था. उसे राधा ने किराने का सामान लेने भेजा. करीब आधे घंटे में संजय वापस आया तो कमरे में राधा फंदे पर झूल रही थी. उसे एमवाय अस्पताल लेकर आया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राधा टेली का कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी. साथ ही राधा गांव में ही फर्स्ट ईयर की भी पढ़ाई कर रही थी.

भाई ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम पबजी खेलने का शौक था, एक दो दिन से वह तनाव में थी, उसके मोबाइल पर कंपनियों के वॉट्सअप कॉल भी मिले हैं, जिसकी जानकारी भाई ने पुलिस को दी है. भाई संजय ने कहा कि हमेशा फोन चलाती रहती थी, गेम भी खेलती रहती थी, उसने फांसी लगा ली, मैंने फोन पुलिस को दिया है. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को जब्त किया है. राधा के पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं. जबकि भाई संजय इंदौर में एल्युमीनियम का काम करता है. राधा की मां भी मजदूरी से जुड़ी है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट नहीं मिला है,लेकिन जो मोबाइल नंबर मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement