दिल्ली में एकतरफा प्यार में गई जान... 23 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

गोविंदपुरी में एकतरफा प्यार की वजह से 23 साल के युवक की जान चली गई. इस खूनी संघर्ष में प्रिंस वर्मा नामक युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रोशन को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने सीसीटीवी, तकनीकी सर्विलांस और खुफिया इनपुट के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
गोविंदपुरी हत्याकांड में पुलिस जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा. (Photo: Representational) गोविंदपुरी हत्याकांड में पुलिस जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • ,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

दिल्ली के गोविंदपुरी में हुए रौशन हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते गुरुवार रात पर्वती एकता कैंप में एक 23 वर्षीय युवक रोशन खून से लथपथ पड़ा मिला. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस रात को 9.52 बजे घटनास्थल पर पहुंची. रोशन को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस मामले की जांच के दौरान एकतरफा प्यार का मामला सामने आया. रोशन किसी लड़की में पसंद करता था. ये बात प्रिंस वर्मा को नागवार गुज़री. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रोशन की हत्या कर दी. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. 

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि हमले में पांच लोग शामिल थे. पुलिस ने तुरंत तकनीकी विश्लेषण शुरू किया. फोन लोकेशन, संदिग्ध मूवमेंट और स्थानीय नेटवर्क की मदद से पुलिस ने इस मामले में पहला बड़ा सुराग तलाश कर लिया.

14 नवंबर की रात पुलिस ने दो आरोपियों प्रिंस वर्मा और अमन उर्फ बुद्धा को पकड़ लिया. दोनों का मूवमेंट और भागने का पैटर्न तकनीकी सर्विलांस में सामने आ गया था. पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि तीन आरोपी नीरज (18), आशीष (18) और अंगद (19) भी वारदात में शामिल थे. उनको अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में प्रिंस ने खुलासा किया कि रोशन उसकी प्रेमिका में दिलचस्पी दिखा रहा था. वह इससे बेहद खफा था. इसवजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रोशन को रोककर उससे पूछताछ करने की योजना बनाई. लेकिन दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद प्रिंस ने चाकू निकालकर सीधे वार कर दिया.

आरोपियों का प्रोफाइल भी चौंकाने वाला है. प्रिंस अपने पिता के साथ ट्रक ड्राइवर का काम करता है. नीरज, आशीष और अंगद दिहाड़ी मजदूर हैं. पुलिस रिकॉर्ड में इनका कोई पुराना क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिला है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह हमला सुनियोजित था या फिर त्वरित गुस्से का नतीजा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement