महाराष्ट्र: घर में हुई कहासुनी तो फावड़े से दिव्यांग भाई और भाभी पर किया हमला, महिला की मौके पर मौत

घरेलू विवाद के चलते एक शख्स ने अपने दिव्यांग भाई और भाभी पर फावड़े से हमला कर दिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
घरेलू विवाद में दिव्यांग महिला की हत्या घरेलू विवाद में दिव्यांग महिला की हत्या

धनंजय साबले

  • अकोला ,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला में घरेलू विवाद में छोटे भाई ने फावड़े से अपने दिव्यांग भाई और भाभी पर हमला किया. इस वारदात में भाभी की मौके पर ही मौत हो गई और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना हिवरखेड़ गांव की है. जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. उसकी भाभी नेत्रहीन थी. इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की और कुछ ही घंटों में उसे दबोच लिया.

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ भागने में मां भी शामिल थी, लेकिन हत्या से उसका कोई लेना-देना नहीं है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते आरोपी की मानसिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी थी. इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परिवार में लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था. घायल शख्स की स्थिति खतरे से बाहर है. जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement