पति से रिश्ता तोड़कर भांजे से रचाया विवाह, मोबाइल पर फोटो भेजकर महिला ने लिखा- 'मैंने अब अंकित से शादी कर ली'

बिहार के बांका में एक दो बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़कर अपने ही भांजे से मंदिर में शादी रचा ली. महिला ने खुद पति को फोन पर फोटो भेजकर इस रिश्ते की जानकारी दी. इस मामले सबको हैरान कर दिया है. जानें पूरी कहानी.

Advertisement
पूनम शादी की खबर अपने पति को फोटो भेजकर दी (फोटो-ITG) पूनम शादी की खबर अपने पति को फोटो भेजकर दी (फोटो-ITG)

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

Woman elopes with nephew in Bihar: प्यार जब हदें लांघता है, तो सिर्फ कुछ दिल नहीं टूटते, बल्कि रिश्ते भी चकनाचूर हो जाते हैं. बिहार के बांका जिले से आई ये कहानी महज एक प्रेम प्रसंग नहीं है. बल्कि यह एक ऐसे परिवार के बिखरने की दास्तान है, जिसे अपनों ने ही उजाड़ दिया. इस कहानी में एक ही महिला के तीन किरदार हैं, पत्नी, मां और प्रेमिका. यानी तीन किरदार, मगर एक ही चेहरा. उस महिला ने अपना घर छोड़ा, पति को ठुकराया और अपने भांजे के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली. और सबसे हैरानी की बात ये है कि उसने खुद अपने पति को मोबाइल पर अपनी शादी की तस्वीर भेजी. जैसे कह रही हो- अब जो करना है, कर लो.

Advertisement

रिश्तों को शर्मसार करती प्रेम कहानी
बिहार के बांका जिले से आई ये एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो सुनने में तो आम लगती है, लेकिन इसके पीछे छिपी हकीकत दिल दहला देती है. अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 साल से बसा एक घर एक दिन में ऐसे उजड़ गया कि पति और पिता के तौर पर उस शख्स की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसे छोड़कर पत्नी भागी है.

11 साल पहले शादी और दो बच्चे
दरअसल, बांका के शिवम कुमार की शादी 2014 में पूनम कुमारी से हुई थी. दोनों ने साथ में एक अच्छा वक्त भी बिताया. इस रिश्ते से दो बेटे हुए- आकाश कुमार, जिसकी उम्र अब 10 साल है, और ऋषि कुमार, जो 8 साल का है. कुछ साल तक सब कुछ ठीक चला, मगर वक्त के साथ रिश्तों में एक खामोशी सी उतरने लगी. पति काम में उलझता गया. पत्नी उससे दूर होने लगी. इसकी एक वजह और भी थी.

Advertisement

घर में आने लगा था एक मेहमान
और वो वजह थी शिवम कुमार के घर में एक नए मेहमान की एंट्री. वो एक नया चेहरा था. नाम है अंकित कुमार. दरअसल, वह पूनम का दूर का भांजा था और गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भूरिया दियारा गांव का रहने वाला था. शिवम कुमार को उसके घर आने पर कभी कोई ऐतराज नहीं हुआ. आखिर रिश्तेदार ही तो था. लेकिन किसे पता था कि यह रिश्तेदारी ही उनके घर का सुकून छीन ले जाएगी.

भांजे संग फरार हुई पूनम
घर में अंकित का आना-जाना बढ़ता गया. धीरे-धीरे अंकित और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिर एक दिन ऐसा आया जब पूनम अपने दोनों बेटों को लेकर अचानक घर से चली गई. शिवम को कुछ समझ नहीं आया. उसने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, दोस्तों से पूछताछ की. सब जगह खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शिवम इस बात से खासा परेशान था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये हुआ क्या?

फोन पर भेजी शादी की तस्वीर
शिवम अपनी पत्नी और बच्चों को तलाश ही रहा था कि अचानक सोमवार की रात उसके पास एक मैसेज आया, जिसने शिवम को तोड़ कर रख दिया. मानों उसकी दुनिया ही उजड़ गई. असल में पूनम ने उसे फोन पर एक फोटो भेजा, जिसमें वह अंकित के साथ एक मंदिर में शादी करती नजर आ रही थी. साथ में लिखा था- 'मैंने अब अंकित से शादी कर ली है.' इतना कहकर उसने अपने बीते 11 सालों के रिश्ते पर एक झटके में फुल स्टॉप लगा दिया.

Advertisement

पति को अब बच्चों की चिंता
पत्नी की बेवफाई और शादी की खबर से शिवम कुमार टूट चुके थे. लेकिन उन्हें सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चों की थी. उन्होंने फौरन अमरपुर थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की. उन्होंने पुलिस को बताया, 'मेरे बच्चों का क्या कसूर है? ना जाने उन्हें कैसा रखा जा रहा होगा.'

परिवार के साथ सामाजिक मर्यादा भी टूटी
शिवम कुमार ने यह भी कहा कि यह सिर्फ धोखा नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश है. अंकित रिश्ते में उसका भांजा लगता है, ऐसे में यह शादी केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है. उन्होंने सवाल उठाया 'अगर अपनों से ही धोखा मिले, तो शिकायत किससे करें?'

थाना प्रभारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अमरपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि शिवम कुमार की ओर से मिली शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही मामले की जांच भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement