NRC, सुसाइड नोट और सियासत... बंगाल में 57 साल के शख्स की मौत पर रहस्य गहराया

पश्चिम बंगाल में 57 साल के प्रदीप कर की मौत ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें एनआरसी और एसआईआर को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में संदिग्ध मौत से सियासी तूफान. (Photo: Representational) पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में संदिग्ध मौत से सियासी तूफान. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के खरदाह थाना क्षेत्र में 57 साल के प्रदीप कर की मौत से हड़कंप मचा गया है. मंगलवार सुबह उनका शव उनके अगरपाड़ा स्थित अपार्टमेंट से लटका हुआ मिला. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने एनआरसी और एसआईआर की वजह से अपनी जान देने की बात लिखी है. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब चुनाव आयोग ने राज्य में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की घोषणा की थी. प्रदीप कर के परिवार ने पुलिस को बताया कि इस घोषणा के बाद से वो मानसिक रूप से बेहद परेशान थे. वो बार-बार उसका जिक्र कर रहे थे. सोमवार रात उन्होंने परिवार के साथ खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए. 

अगली सुबह जब प्रदीप कर देर तक नहीं उठे, तो परिवार के दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा अंदर से बंद था. परिवार ने पड़ोसियों को बुलाया और फिर पुलिस को खबर दी. जब दरवाजा तोड़ा गया, तो उनका शव छत के पंखे से लटका मिला. पुलिस को कमरे से एक डायरी मिली है, जिसके एक पन्ने पर एनआरसी और एसआईआर का जिक्र किया गया है. 

Advertisement

प्रदीप कर के परिवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने साफ किया है कि अभी तक उस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की पुष्टि नहीं हुई है. सुसाइड नोट की जांच फॉरेंसिक लैब में कराई जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि वाकई प्रदीप कर ने ही लिखा था या नहीं.

सोशल मीडिया पर जिस सुसाइड नोट की चर्चा है, उसमें प्रदीप कर का नाम, पता और एनआरसी का जिक्र है. पुलिस भी इसकी प्रामाणिकता को लेकर फिलहाल कोई दावा नहीं कर रही है. सुसाइड नोट में प्रदीप कर ने कथित तौर पर लिखा कि उन्हें एनआरसी और वोटर लिस्ट रिवीजन से डर लग रहा है. हालांकि, हैंडराइटिंग बहुत अस्पष्ट है, जिससे पढ़ना मुश्किल हो रहा है.

मृतक की भाभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट रिवीजन की घोषणा के बाद से प्रदीप कर परेशान थे. उनका कहना है कि वो यह मानने लगे थे कि एनआरसी के नाम पर उन्हें नागरिकता से वंचित किया जा सकता है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं है. सभी संभावनाओं पर गौर किया जा रहा है.

Advertisement

इस मौत ने बंगाल में राजनीतिक भूचाल ला दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी के जरिए लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है. एक टीएमसी नेता ने कहा, ''जब बीजेपी डर की राजनीति करती है, तो ऐसे हादसे होना तय है. असम में एनआरसी पहले ही कई लोगों की जान ले चुका है, अब वही भूत बंगाल को डराने आया है.''

वहीं BJP ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि सुसाइड नोट संदिग्ध है. इसे सियासी फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''कुछ लोग एक व्यक्तिगत दुख को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. सुसाइड नोट की सच्चाई संदिग्ध है. प्रदीप कर केवल तीसरी कक्षा तक पढ़े थे. दाहिने हाथ की चार उंगलियां नहीं थीं. हमें इस बात पर भी शक है कि वो बाएं हाथ से लिख सकते थे. इस पूरे मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में किसी सेंट्रल फोरेंसिक लैब से कराई जानी चाहिए. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement