11 लोग, 70 जहरीले वीडियो और खौफनाक प्लान... दिल्ली धमाके से पहले बंद कमरे में 10 दिन तक क्यों रहा उमर नबी?

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की साजिश रचने और उसे अंजाम देने वाले आतंकी डॉक्टर उमर नबी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. धमाके से पहले वो फरीदाबाद के एक कमरे में 10 दिन बंद रहा. इस दौरान 70 जहरीले वीडियो बनाए. उन वीडियो को 11 युवाओं को भेजा. वो लोग अब लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
दिल्ली के दहलाने वाले आतंकी उमर नबी के बारे में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. (Photo: ITG) दिल्ली के दहलाने वाले आतंकी उमर नबी के बारे में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

दिल्ली के लाल किले के करीब हुए 10 नवंबर के आत्मघाती धमाके की वजह से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है. एनआईए इस केस की जांच कर रही है. जांच के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. इस सामने आया है कि 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' सीरियल ब्लास्ट की तैयारी की थी. इसके लिए ब्रेनवॉश करके कई युवाओं को सुसाइड बॉम्बर बनाने की कोशिश की गई थी.   

Advertisement

लाला किले के पास कार में धमाका करने वाले आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद नबी ने फरीदाबाद में एक कमरा किराए पर लिया था. धमाके से पहले उसने खुद को उस कमरे में 10 दिन तक के लिए बंद कर रखा था. इस तरह वो न तो कहीं आता-जाता, न ही किसी से मिलता था. उसने बंद कमरे में युवाओं को ब्रेनवॉश करने के लिए 70 जहरीले वीडियो बनाए और उनको 11 युवाओं तक भेजा.

फरीदाबाद के इस डॉक्टर मॉड्यूल का विस्फोटक खुलासा तब हुआ, जब पता चला कि उमर नबी ने हरियाणा के नूंह में हिदायत कॉलोनी में एक कमरा लिया था. उस कमरे से वो बाहर नहीं निकला. न नहाया, न कपड़े बदले. वो टॉयलेट तक के लिए भी बाहर नहीं गया. कमरे के अंदर ही गंदगी फैलाता रहा. वो खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर 'फिदायीन मोड' में ढाल रहा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शाहीन की 'दवाई' से उमर ने दिल्ली दहलाई, 'आत्मघाती प्लान' पर बड़ा खुलासा

केवल रात के अंधेरे में कभी-कभार खाने के लिए बाहर जाता था. इसके बाद गायब हो जाता था. सूत्रों के मुताबिक, इन 10 दिनों में उसने सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि अन्य युवाओं को भी तैयार करने का काम किया. उसके मोबाइल फोन से 70 वीडियो मिले हैं. इनमें से 12 वीडियो खुद उमर ने कमरे के अंदर शूट किए थे. ये वीडियो उसने 11 युवाओं को भेजे थे, जिसमें से 7 कश्मीरी मूल के हैं.

सभी का अल-फलाह यूनिवर्सिटी से लिंक मिला है. चार युवा उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक के रहने वाले हैं. यही सबसे बड़ा खतरा है कि कहीं उमर की तरह ये 11 लोग भी सुसाइड बॉम्बर न बन गए हों. इनकी तलाश में चार राज्यों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सूत्रों का दावा है कि उमर के फोन से मिले वीडियो वही पैटर्न फॉलो करते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी ब्रेनवॉश के लिए करते हैं. 

उसमें 'जिहाद', 'शहादत', 'इनाम' और 'मिशन' जैसे विचारों को लगातार दोहराया गया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि जिस शख्स ने उमर को I-20 कार दिलवाई, वहो सुसाइड बॉम्बर बनने को तैयार नहीं था. इसके बाद उमर उसे भी वीडियो भेजकर ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था.शायद उमर एक पूरी टीम बनाना चाहता था, जो कई राज्यों में फैले युवाओं को टारगेट कर रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुसाइड बॉम्बर, शू बॉम्बर, रॉकेट-ड्रोन... दिल्ली ब्लास्ट में शामिल उमर की क्या हमास जैसे हमले की थी साजिश

उमर नबी दिल्ली धमाके से दो हफ्ते पहले अपने घर गया था. उसने अपने दो मोबाइल फोन में से एक अपने भाई जहूर इलाही को सौंप दिया. उससे कहा कि यदि उसकी कोई खबर आए तो फोन पानी में फेंक देना. यही फोन बाद में इस केस का बड़ा सबूत बना. जहूर ने बताया कि फोन 26 से 29 अक्टूबर के बीच लिया था. 9 नवंबर को उमर के साथियों की गिरफ्तारी के बाद तालाब में फेंक दिया.

एनआईए ने जब ये दोनों मोबाइल फोन ढूंढे, तो बंद मिले. एक की आखिरी लोकेशन दिल्ली बताई गई, दूसरी पुलवामा, जो तालाब से बरामद हुआ. फोन पानी में डूबकर खराब हो चुका था, लेकिन फॉरेंसिक टीम एक वीडियो रिकवर करने में सफल हुई. उस वीडियो में उमर खुद को शहादत पर जाने की घोषणा करता दिखता है. यह वीडियो बताता है कि उमर जानता था कि वो मरने जा रहा है.

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण में उमर नबी का पूरा रूट सामने आया है. 29 अक्टूबर को वो i-20 कार के साथ अल-फलाह यूनिवर्सिटी में दिखाई देता है. इसके बाद उसकी कार 9 और 10 नवंबर की रात खलीलपुर टोल प्लाजा पर आते-जाते दिखती है. 10 नवंबर की सुबह वो एक्सप्रेस-वे से दिल्ली में एंट्री करता है. इसके बाद दिल्ली में अलग-अलग जगहों से होकर गुजरता है.

Advertisement

उमर नबी दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर, आश्रम चौक, मयूर विहार, निजामुद्दीन, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, रेल भवन, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, कनॉट प्लेस, दिल्ली गेट होते हुए लाल किला पहुंच गया. इसके बाद जो हुआ, वो पूरे देश के सामने है. उसने विस्फोटक से लदी अपनी i20 कार उड़ा दी. इस धमाके में 15 लोगों की मौत हुई और 20 से ज्यादा घायल हो गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement