प्रेग्नेंट मां ने मौत को कराया इंतजार! बच्चे को जन्म देते ही इंतकाल

7 महीने की प्रेग्‍नेंट महिला को गोली मार दी गई. हालांकि, इस महिला ने मरने से पहले बच्‍चे को जन्‍म दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
अमेरिका में एंजेस मॉर्गन हीथर और उनके पार्टनर याहमेल मोंटाज की हत्‍या कर दी गई (Facebook) अमेरिका में एंजेस मॉर्गन हीथर और उनके पार्टनर याहमेल मोंटाज की हत्‍या कर दी गई (Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • अमेरिका के बाल्‍टीमोर का मामला
  • पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश

प्रेग्‍नेंट महिला और उनके मंगेतर को मार दिया गया, लेकिन प्रेग्‍नेंट महिला ने मरने से पहले बच्‍चे को जन्‍म दिया. इस बच्‍चे की हालत नाजुक है. नवजात गोली लगने से घायल नहीं हुआ, बल्कि इमरजेंसी डिलीवरी होने के कारण उसकी जान खतरे में है. 

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस प्रेग्‍नेंट महिला की मौत गोली लगने की वजह से हुई, उसकी पहचान एंजेस मॉर्गन हीथर के तौर पर हुई है. उनके पार्टनर का नाम याहमेल मोंटाज था. यह घटना बाल्‍टीमोर (अमेरिका) की है.

Advertisement

एंजेस मॉर्गन हीथर 7 माह की प्रेग्‍नेंट थी. गोली लगने के बाद कपल को बाल्‍टीमोर (अमेरिका) के जॉन्‍स हॉपकिंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.

इंडोनेशिया: 13 छात्राओं से रेप, 8 हो गईं प्रेग्‍नेंट, टीचर को सजा-ए-मौत
 
'गारंटी है बेटा होगा', ये कह फर्जी 'पीर' ने प्रेग्‍नेंट महिला के सिर में ठोक दी कील!
 

पति ने बेस्ट फ्रेंड संग किया ये काम, पत्नी की पैरों तले जमीन खिसकी!

4 बच्‍चों की मां फिर प्रेग्‍नेंट, बोली-' लोगों को लगता है मेरे पेट में 8 बच्‍चे'!
 
क्‍या हुआ था घटना वाले दिन?  

बाल्‍टीमोर के पुलिस कमिश्‍नर माइकल हैरिसन ने बताया घटना गुरुवार रात की है, करीब आठ बजे एक कार याहमेल की कार के आगे आकर रुकी. इसके बाद दूसरी कार का ड्राइवर बाहर निकला और उसने फायरिंग की, इस दौरान किसी और शख्‍स ने पैसेंजर विंडो की तरफ से फायरिंग की. 

Advertisement

अब तक की जांच में सामने आया है इस घटना में दो बंदूकधारी मौजूद थे. जो अब भी फरार हैं. वहीं इन आरोपियों के बारे में अब तक कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि, मामले की जांच जारी है. 

कमिश्‍नर हैरिसन ने कहा, जिसने भी ये किया है, हम उनको जल्‍द से जल्‍द पकड़ने का प्रयास करेंगे. वहीं याहमेल मोंटाज का परिवार इस घटना के बाद सन्‍न नजर आया. मोंटाज के कजिन मिनी ने बताया कि एक बच्‍चा दुनिया में आने वाला था, आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है? 

वहीं, बाल्‍टीमोर पुलिस की प्रवक्‍ता चकिया फिनॉय ने बताया कि इस महीने में अब तक 13 हत्‍याएं हो चुकी हैं. वहीं 27 ऐसे मामले सामने आएं हैं, जहां गोलीबारी हुई है लेकिन किसी की जान नहीं गई. 2022 में 125 हत्‍या के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले साल 114 केस सामने आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement