Tesla से 100 साल पुरानी है Ford, जानें- दुनियाभर में मशहूर ये बड़ी 20 कंपनियां कब हुई थीं शुरू

पिछले दो दस्तक कई बड़ी कंपनियों ने दस्तक दी हैं. इनमें Elon Musk की टेस्ला भी एक है. इसके अलावा टिकटॉक (TikTok), ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) और स्पेसएक्स (SpaceX) शामिल हैं. 

Advertisement
कब शुरू हुईं देश की 20 बड़ी कंपनियां? कब शुरू हुईं देश की 20 बड़ी कंपनियां?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

किसी भी देश की प्रगति में वहां के कॉरपोरेट सेक्टर और काम कर रही कंपनियों का बड़ा योगदान होता है. ये कंपनियां ऑटोमोबाइल, मैन्यूफैक्चरिंग, आईटी तमाम क्षेत्रों में काम करती है और लोगों की रोजी-रोटी का जुगाड़ भी करती हैं. आप आए दिन टेस्ला (Tesla), फोर्ड (Ford), टीसीएस (TCS), एप्पल (Apple), गूगल (Google) और रिलायंस (Reliance) समेत कई कंपनियों का नाम सुनते रहते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कंपनियों की शुरुआत कब हुई? हम ऐसी ही 20 दिग्गज कंपनियों के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

टेस्ला में फोर्ड मोटर्स में बड़ा गैप
ऑटोमोबाइल सेक्टर दुनिया में तेज गति से ग्रोथ कर रहा है. परंपरागत पेट्रोल-डीलल से चलने वाले वाहनों की जगह अब इलेक्ट्रिक कारें ले रही हैं. इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं की बात होती है, तो सबस बड़ा नाम दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की टेस्ला का आता है. Tesla आज दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है. लेकिन मस्क की ये कंपनी इस सेक्टर की दिग्गज रही फोर्ड मोटर्स के 100 साल बाद अस्तित्व में आई थी. World of Statistics बड़ी कंपनियों का जो डाटा शेयर किया है, उससे ये जानकारी सामने आई है.   

साल 1800 से अब तक की लिस्ट
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) के डाटा पर नजर डालें तो इसमें दुनिया की 20 दिग्गज कंपनियों की शुरुआत के बारे में बताया गया है. लिस्ट में DuPont, Nintendo, Nike और Microsoft समेत कई नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ कंपनियां तो 200 साल पुरानी हैं. भारत की भी कई कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं. 

Advertisement
टीसीएस-रिलायंस इंडस्ट्रीज

बीते 20 सालों में शुरू हुईं ये बड़ी फर्में
साल 2000 के बाद अब तक यानी बीते 20 सालों में कई बड़ी कंपनियों ने दस्तक दी है. Elon Musk की टेस्ला भी इनमें से एक है. इसके अलावा इस अवधि में सामने आई ऐसी कंपनियां जिन्होंने अपनी मौजूदगी का डंका दुनियाभर में बजाया, उनमें टिकटॉक (TikTok), ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) और स्पेसएक्स (SpaceX) शामिल हैं. 

किस वर्ष कौन सी बड़ी कंपनी शुरू हुई

 साल कंपनी फाउंडर
1802 DuPont Éleuthère Irénée du Pont
1889 Nintendo Fusajiro Yamauchi
1903 Ford Henry Ford
1911 IBM Charles Ranlett Flint, Herman Hollerith
1938 Samsung Lee Byung-chul
1946 Sony Akio Morita-Masaru Ibuka
1951 Texas Instruments J Erik Jonsson
1964 Nike Phil Knight
1968 TCS FC Kohli-JRD Tata
1972 Atari Nolan Bushnell
1973 Reliance Dhirubhai Ambani
1975 Microsoft Bill Gates
1976 Apple Steve Jobs
1994 Amazon Jeff Bezos
1998 Google Larry Page
2002 SpaceX Elon Musk
2003 Tesla Martin Eberhard
2004 Facebook Mark Zuckerberg
2006 Twitter Jack Dorsey
2016 TikTok Zhang Yiming

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement