Advertisement

बिजनेस

सस्ते में खरीदना चाहते हैं मकान-दुकान? SBI की नीलामी आज

दीपक कुमार
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 1/8

अगर आप मकान या दुकान खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज यानी बुधवार को एक बड़ा मौका है. दरअसल, देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई कुछ प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है.

  • 2/8

इस नीलामी में आप भी हिस्‍सा लेकर सस्‍ते मकान या दुकान के लिए डील कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे इस नीलामी में हिस्‍सा ले सकते हैं.

  • 3/8

क्‍यों प्रॉपर्टी नीलामी कर रहा SBI?

दरअसल, SBI समय-समय पर उन रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी करता है जो डिफॉल्टर्स की हैं. ये वो लोग होते हैं जो समय रहते बैंक का लोन नहीं चुका पाते हैं. इस नीलामी के बैंक बकाया कर्ज की वसूली करता है. यही वजह है कि एक बार फिर SBI नीलामी कर रहा है. ये नीलामी आज यानी 26 फरवरी को होने वाली है.

Advertisement
  • 4/8

कैसे करें अप्‍लाई -

इस नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं. वहीं नीलामी के बारे में विस्‍तार से जानकारी के लिए https://bank.sbi/web/sbi-in-the-news/auction-notices/mega-e-auction लिंक पर विजिट किया जा सकता है.

  • 5/8

- यहां बैंक की ओर से कुछ जरूरी डिजिटल डॉक्‍युमेंट भी मांगे गए हैं.
- इसमें डिजिटल हस्‍ताक्षर के अलावा केवाईसी डॉक्‍युमेंट शामिल हैं.
- वहीं EMD यानी अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट की भी मांग की गई है.

  • 6/8

प्रॉपर्टी में कोई झंझट तो नहीं?
एसबीआई ने कोर्ट के आदेशों के बाद ही इन संपत्तियों की नीलामी का फैसला लिया है. मतलब ये हुआ कि प्रॉपर्टीज की वैधता या मालिकाना हक को लेकर आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
  • 7/8

ये प्रॉपर्टीज चेन्‍नई, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली से लेकर देश के तमाम हिस्सों में फैली हुई हैं. इन प्रॉपर्टीज की कीमत रियल एस्‍टेट के मुकाबले कम रहने की उम्‍मीद है.

  • 8/8

बहरहाल, अधिक जानकारी के लिए SBI ने कुछ लिंक भी शेयर किए हैं.
- https://www.bankeauctions.com/Sbi
-https://sbi.auctiontiger.net/EPROC/
- https://ibapi.in
- https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement