Advertisement

बिजनेस

लॉकडाउन में SBI ने बचत पर चलाई कैंची, ग्राहकों को लगा बड़ा झटका

aajtak.in
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • 1/7

लॉकडाउन के बीच देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम या कार लोन की ब्याज दर कम कर दी है. लेकिन आपकी बचत पर भी कैंची चलाई है. जी हां, एसबीआई ने खुदरा और एकमुश्त जमा राशि यानी FD पर ब्याज दर कम कर दी है.

  • 2/7

मतलब ये हुआ कि अगर आपने एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट कर रखा है तो आपको पहले के मुकाबले अब कम ब्याज मिलेगा. यहां बता दें कि देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर FD में निवेश किया जाता है.

  • 3/7

कितनी हुई है कटौती
SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं. नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी.

Advertisement
  • 4/7

वहीं, ये एक माह के भीतर दूसरी बार है जब एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दर कम की है. इससे पहले 10 मार्च को भी एसबीआई की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में कटौती दर्ज की गई थी.


  • 5/7

ये है नई ब्याज दर :

7-45 दिन - 3.5%
46-179 दिन - 4.5%
180-210 दिन- 5%
211 दिन-1 साल से कम - 5%

1 साल से 10 साल तक की सभी अवधि की एफडी ब्याज दर 5.7 फीसदी पर आ गई है.

  • 6/7

बीते कुछ सालों में लगभग हर बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है.एफडी पर ब्याज दर कटौती का सबसे अधिक नुकसान सीनियर सिटीजन का होता है. दरअसल, ये वर्ग एफडी की ब्याज आय पर निर्भर रहता है.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि SBI ने रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को पहुंचाने का फैसला किया है. बैंक की नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी.  इसके बाद हर तरह का रिटेल लोन सस्ता हो जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement