Advertisement

बिजनेस

अब खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड देंगे बैंक, RBI ने दी मंजूरी

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • 1/8

आने वाले वक्त में बैंकों की ओर से खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी किए जाएंगे. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने इस सुविधा को देने की मंजूरी दी है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले को.

  • 2/8

दरअसल, आरबीआई की ओर से ओवरड्राफ्ट खाता रखने वाले खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की अनुमति दी गई है. यह सुविधा उन ओवरड्राफ्ट खातों के लिए है जो पर्सनल लोन की तरह हैं.

  • 3/8

रिजर्व बैंक ने कहा कि जुलाई 2015 के दिशानिर्देश के अनुसार बैंकों को बचत बैंक/ चालू खाते वाले ग्राहकों को डेबिट कार्ड जारी करने की अनुमति दी गई है लेकिन यह सुविधा नकदी क्रेडिट/ लोन खाता धारकों को नहीं दी गई थी. लेकिन अब बैंक ओवरड्राफ्ट खाते रखने वाले लोगों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/8

आरबीआई ने ये भी स्पष्ट किया है कि इलेक्ट्रॉनिक कार्ड ग्राहक को दी गई ओवरड्राफ्ट सुविधा की वैधता से अधिक की अवधि के लिए नहीं जारी किया जाएगा. इसके अलावा ये इलेक्ट्रॉनिक कार्ड सिर्फ देश में लेनदेन के लिए होगा.

  • 5/8

क्या होता है ओवरड्राफ्ट ?

दरअसल, ओवरड्राफ्ट बैंकों की ओर से दी जाने वाली एक फाइनेंशियल सुविधा है. अगर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है तब भी इस सुविधा के तहत आप पैसे निकाल सकते हैं.

  • 6/8

हालांकि, बैंक इस पैसे पर ब्याज भी लेता है. यहां आपको बता दें कि प्रत्येक ग्राहक के लिए एक ओवरड्राफ्ट लिमिट तय की जाती है.

Advertisement
  • 7/8

ग्राहक निर्धारित लिमिट तक ही पैसा निकाल सकता है. आपको कितनी ओवरड्राफ्ट लिमिट मिलेगी, ये अकांउट हिस्ट्री, भुगतान रिकॉर्ड या क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय किया जाता है.

  • 8/8

इस रकम को एक निश्चित अवधि तक चुका देना होता है. इस सुविधा के लिए बहुत कम डॉक्युमेंट रिक्वायरमेंट होती है. अलग-अलग बैंकों के ओवरड्राफ्ट अकांउट के लिए अलग-अलग योग्यता और शर्तें होती हैं. ऐसे में आप अपने बैंक से संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement