Advertisement

बिजनेस

PNB का नाम बदलने को लेकर उड़ी अफवाह! बैंक ने दिया ये बयान

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/5

बीते कुछ दिनों से खबरों में दावा किया जा रहा था कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का नाम बदलने वाला है. हालांकि, इन दावों पर पीएनबी की ओर से बयान जारी किया गया है.

  • 2/5

सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब नेशनल बैंक का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) का विलय होने वाला है.

  • 3/5

ऐसे में दावा किया जा रहा था कि विलय के बाद बनने वाली इकाई के लिए नया नाम और प्रतीक चिन्ह की घोषणा की जाएगी. ऐसे में आशंका इस बात की थी कि पंजाब नेशनल बैंक के नाम की पहचान खत्‍म हो जाएगी. यही वजह है कि अब बैंक को स्‍पष्‍टीकरण देना पड़ा है.

Advertisement
  • 4/5

यहां बता दें कि नई इकाई भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जिसका कुल व्यापार आकार 18 लाख करोड़ रुपये का होगा. वहीं इस इकाई में संयुक्त रूप से कर्मचारियों की संख्या 1 लाख होगी.

  • 5/5

इसके अलावा केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक का विलय होगा. जबकि यूनियन बैंक का आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ विलय होने वाला है. इसी तरह इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक मर्ज करेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement