कोरोना संकट के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से मुखातिब हुए, उन्होंने एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया. पीएम ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोग जब मिल-जुलकर काम करेंगे, तो देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. (Photo:File)
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने जो आर्थिक तरक्की के लिए आत्मनिर्भरता का नारा दिया है. उसपर तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच सारी एहतियात बरतते हुए लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. (Photo:File)
उन्होंने कहा, 'हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन रात एक करेंगे. हम सब 'लोकल के लिए वोकल' होंगे. इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिल-जुलकर के संकल्प के साथ काम भी करना है, आगे भी बढ़ना है'. (Photo:File)
इस संबोधन में खासकर पीएम मोदी ने नवंबर तक मुफ्त अनाज स्कीम को जारी रखने का भी ऐलान किया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर सदस्य को 5 किलो गेहूं और हर परिवार एक किलो चना दिया जाता है. इस योजना का लाभ अब देशवासियों को नवंबर तक मिलेगा. (Photo:File)
पीएम ने कहा कि आज अगर सरकार गरीबों और जरूरतमंदों मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गों को जाता है. पहला- हमारे देश के मेहनती किसान और दूसरा- हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर. इसलिए मैं देश के हर किसान और हर टैक्सपेयर का शुक्रिया करता हूं. (Photo:File)
अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है, इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा, जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर कहीं और जाते हैं. (Photo:File)
पीएम मोदी ने जिस आग्रह के साथ संबोधन शुरू किया था उसी अपील से साथ अपनी बातें खत्म कीं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं करें. दो गज की दूरी का पालन करते रहिए. गमछा, फेस कवर, मास्क का हमेशा उपयोग कीजिए.