भारतीय शेयर बाजार की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को हाल में कई बड़ी ग्लोबल साझेदारी और निवेश मिले हैं. इसमें नवीनतम फेसबुक-जियो डील तो सबको सुखद रूप से चौंकाने वाली रही है. आइए जानते हैं रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी के उन 5 ग्लोबल फ्रेंड्स के बारे में जिनकी कंपनी ने रिलायंस में किया है अरबों का निवेश.
1. मोहम्मद बिन सलमान, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस
प्रस्तावित निवेश: 1 लाख करोड़ रुपये
फरवरी 2019 में जब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत आए थे, तो मुकेश अंबानी को उनसे काफी गर्मजोशी से बात करते हुए देखा गया था. उनकी बातचीत का एजेंडा सऊदी की सरकारी कंपनी अरामको के रिलायंस में निवेश का था. अरामको ने रिलायंस के तेल एवं गैस कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी लेकर करीब 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश का सौदा किया है.
2. ब्रुस फ्लैट, सीईओ ब्रुकफील्ड
निवेश: 38,215 करोड़ रुपये
ब्रुकफील्ड एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसने 30 देशों में 540 अरब डॉलर का निवेश कर रखा है. पिछले साल इसने मुकेश अंबानी के घाटे में चल रहे उपक्रम ईस्ट वेस्ट पाइपलाइन को खरीद लिया, जिसे कि पहले रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से जानते थे. इसका वैल्यूएशन 13,000 करोड़ रुपये किया गया था. इसी समूह की कनाडा की ब्रूकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स एलपी ने पिछले साल रिलायंस समूह के टेलीकॉम टावर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में 25,215 करोड़ रुपये का निवेश किया.
3. बॉब ड्यूडले, बीपी पीएलसी के पूर्व सीईओ
रिलायंस में निवेश: 42,500 करोड़ रुपये
प्रस्तावित निवेश: 7,000 करोड़ रुपये
Bob Dudley कई बार भारत आए और उनके साथ मुकेश अंबानी दिखते रहे हैं. ड्यूडले, साल 2018 में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में भी आए थे. वह इसी साल मार्च में बीपी से रिटायर हो गए हैं. आरआईएल-बीपी के ज्वाइंट वेंचर ने पेट्रोल पंप खोलने का निर्णय लिया था, जिसके तहत बीपी ने करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
4. मार्क जकरबर्ग, फेसबुक के संस्थापक
प्रस्तावित निवेश: 43,574 करोड़ रुपये
साल 2019 की शुरुआत में मुकेश अंबानी और जकरबर्ग ने अपनी कंपनियों के बीच सहयोग की संभावनाएं तलाशनी शुरू कीं. फेसबुक और जियो के बीच हाल में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश के लिए डील हुई है. इससे सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक, जियो की मदद से भारत में अपना कारोबार विस्तार कर सकेगी. दूसरी तरफ, रिलायंस जियो अपने रिटेल वेंचर जियो मार्ट का फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप के सहयोग से विस्तार कर सकेगी.
5. बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स काफी लंबे समय से मुकेश अंबानी के दोस्त हैं. पिछले सालाना महासभा (AGM) में मुकेश अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक क्लाउड कंप्यूटिंग साझेदारी करने का ऐलान किया था. इसके तहत जियो पूरे भारत में डेटा सेंटर बनाएगी, जबकि माइक्रोसॉफ्ट अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म Azure की सेवाएं देगी.