Advertisement

बिजनेस

कल से मोबाइल-लैपटॉप की ऑनलाइन बिक्री, रेड जोन में नो-डिलीवरी

aajtak.in
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • 1/7

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदना चाह रहे हैं तो आपका यह इंतजार कल से खत्म होने वाला है. क्योंकि केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को 4 मई से गैर-जरूरी चीजों की डिलीवरी की अनुमति दे दी है. लेकिन इसके साथ एक शर्त है.

  • 2/7

दरअसल, केन्द्र सरकार ने 4 मई यानी कल से Amazon, Flipkart, Paytm Mall समेत सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी की अनुमति दे दी है. लेकिन ये अनुमति केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन में रहने वाले लोगों के लिए है.

  • 3/7

अगर आप इलाका ग्रीन या ऑरेंज जोन में है तो आप 4 मई से मोबाइल, लैपटॉप समेत दूसरे सामान भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. सरकार ने 4 मई से इन चीजों की डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

Advertisement
  • 4/7

लेकिन अगर आप इलाका रेड जोन घोषित है, फिर इस छूट का फायदा नहीं मिलेगा. यानी रेड जोन इलाके में अभी केवल जरूरी चीजों की सप्लाई की छूट है. रेड जोन इलाकों में 17 मई तक पहले की तरह की सभी तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे. यानी रेड जोन में रहने वाले अभी मोबाइल-लैपटॉप नहीं
खरीद पाएंगे.

  • 5/7

सरकार की इस छूट से बड़े पैमाने पर लोगों को राहत मिलने वाली है, पिछले करीब 40 दिन लोग गैर-जरूरी सामानों की बिक्री पर रोक जारी है. गौरतलब है कि सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी है, पहली बार 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.

  • 6/7

गृह मंत्रालय ने देश के 700 से ज्यादा जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा है. इनमें से ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुमति दी है. जबकि जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी रेड जोन में की जा सकेगी.

Advertisement
  • 7/7

हालांकि,  स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद को रेड जोन में ही रखा है. यानी यहां के ग्राहकों को दूसरे सामानों की खरीदारी के लिए 17 मई तक इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement