Advertisement

बिजनेस

लॉकडाउन में घर बैठे कर सकते हैं AC-कूलर की सर्विस, ये है तरीका

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • 1/7

बीते 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ये लॉकडाउन ऐसे समय में लागू किया गया, जब गर्मी दस्तक दे रही थी. अब गर्मी बढ़ती जा रही है.


  • 2/7

आमतौर पर लोग गर्मी की शुरुआत होते ही AC या कूलर की सर्विस करा लेते हैं लेकिन इस बार गर्मी के शुरू होने से पहले ही लॉकडाउन हो गया और यह लंबा खिंच गया. ऐसे में अधिकतर लोग AC या कूलर नहीं चला पा रहे हैं. लेकिन आज हम कुछ जरूरी टिप्स देंगे, जिसके जरिए घर में रहकर अपने AC-कूलर की सर्विस कर सकते हैं. 

  • 3/7

-अगर आप खुद से AC की सर्विसिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ सामान का होना जरूरी है. मसलन- एयर स्प्रे, स्क्रू ड्राइवर, स्पंज और साफ कपड़ा. 
- ये सभी चीजें जुटाने के बाद AC का कवर और फिल्टर हटाएं. इससे अंदर की कॉइल (कॉपर की) दिखेगी. आम तौर पर कॉइल AC के फिल्टर को निकालने के बाद ही दिखती है.

Advertisement
  • 4/7

-हालांकि, कुछ मॉडल्स में ये नियम लागू नहीं होता है. बता दें कि सर्विर्सिंग के शुरुआती स्टेप में ही ये देख लेना चाहिए कि AC के अंदर कौन सा पार्ट कहां फिट है. 

- इसके बाद एयरस्प्रे के जरिए कॉइल को साफ करना होगा. इसके जरिए आप गंदगी निकाल सकते हैं. हालांकि, स्पे को इलेक्ट्रिक वायर पर पड़ने से बचाना होगा. कहने का मतलब ये है कि स्प्रे धीमे से ही डालें. 

  • 5/7

- इसके बाद AC फिल्टर को साफ करना होगा. इसे आसानी से पानी से धोया जा सकता है. फिल्टर को क्लीन करने के लिए स्पंज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आपके पास इसे बदलने का भी विकल्प होता है. इसके लिए यूजर बुक की मदद ले सकते हैं. यूजर बुक AC खरीदते वक्त मिलता है.    

  • 6/7

-इसके बाद AC फिल्टर और कवर अपनी जगह फिक्स कर दें. कवर लगाते समय ध्यान दें की सभी स्क्रू ठीक से लगे हों. इसके अगले स्टेप में AC सिर्फ 10-15 मिनट के लिए ऑन करें और उसे बंद कर दें. 

- इसके आधे घंटे के बाद फिर से AC ऑन कर "COOL" मोड पर सेट करें. अगर आपने AC इंस्टॉल करने में कोई गलती की है तो ठंडी हवा नहीं आएगी. एसी के कवर की सफाई बेहद जरूरी है. अगर सबकुछ सही है तो एसी एक्टिव हो जाएगा.


Advertisement
  • 7/7

- इसी तरह, आप कूलर की सर्विसिंग के लिए भी कवर हटाकर मोटर या पंप को चेक कर सकते हैं. कई बार कूलर के पंप में गंदगी आ जाती है. इसे अच्छे से साफ करें और इसके बाद फिट करके चेक करें. अगर ये अब भी नहीं चलता है तब मोटर में खराबी या फिर वायरिंग में भी प्रॉब्लम हो सकती है. 

-बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के मुताबिक 20 अप्रैल के बाद इलेक्ट्रिशन, मोटर मकैनिक समेत अन्य सेवा पर छूट रहेगी, बशर्ते यह सेवा उपलब्ध कराने वाले खुद ही आपके पास आएं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement