बीते 1 अप्रैल से इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय हो चुका है. इसके बाद इंडियन बैंक ने अब ग्राहकों को बड़ी राहत दी है.
इसके तहत अब बैंक के ग्राहकों को पहले के मुकाबले सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलेगा. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने सीमांत लागत आधारित कर्ज की ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.30 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है.
बैंक ने बाजार में जारी प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. कटौती के बाद की ब्याज दर तीन मई से प्रभावी होगी. इंडियन बैंक की 1 साल की एमसीएलआर दर में 0.30 प्रतिशत कटौती हुई है.
अब ये मौजूदा 8.10 प्रतिशत से घटकर 7.80 प्रतिशत पर आ गई है. वहीं एक दिन और एक माह के कर्ज की एमसीएलआर दर भी 0.30 प्रतिशत घटकर क्रमश: 7.50 और 7.55 प्रतिशत पर आ गई है.
इसी तरह, तीन माह की एमसीएलआर दर को संशोधित कर 7.70 प्रतिशत और छह माह के कर्ज पर एमसीएलआर दर को 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है.
ये दरें फिलहाल क्रमश 8 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत पर हैं.आपको बता दें कि पिछले महीने रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के बाद वित्त बाजार में नरमी का रुख बना है.
रिजर्व बैंक ने 27 मार्च 2020 को जारी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को 0.75 प्रतिशत घटाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था.