Advertisement

बिजनेस

क्‍या आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं? 2020 में ये बैंक देगा झटका

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/7

आज के वक्‍त में अधिकतर लोग अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं. अगर आपके पास सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो ब्‍याज दर के मोर्चे पर आपको झटका लगने वाला है.

  • 2/7

दरअसल, सिटी बैंक ने क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरों ​को बढ़ाने का ऐलान किया है. ये नई ब्‍याज दरें जनवरी 2020 से लागू हो जाएंगी. आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड की नई ब्‍याज दरों के बारे में..

  • 3/7

अगर वर्तमान की बात करें तो सिटीबैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से रकम और अवधि के हिसाब से 4 स्लैब में ब्याज वसूलता है. ये चार स्लैब- 37.2 फीसदी, 39 फीसदी, 40.8 फीसदी और 42 फीसदी की सालाना ब्याज दरें हैं. वहीं जनवरी से सालाना ब्‍याज दरें बढ़ कर क्रमश: - 42 फीसदी, 42 फीसदी, 42 फीसदी और 43.2 फीसदी हो जाएंगी.

Advertisement
  • 4/7

उदाहरण से समझें...

मान लीजिए कि आपने सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से फरवरी 2020 में 5000 रुपये खर्च किए हैं. इस बकाया रकम को चुकाने के लिए सिटी बैंक ने 17 मार्च को स्‍टेटमेंट जारी किया. इसके बाद आपने 24 मार्च तक 5000 रुपये में से 2000 रुपये चुका दिए तो इस दौरान (18 मार्च से 24 मार्च ) ब्‍याज दर का कैलकुलेशन- 42.00*7/365*5000/100 का होगा. इस कैलकुलेशन के बाद ब्‍याज दर के तौर पर सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 40.27 रुपये देने होंगे.

  • 5/7

इसके बाद क्रेडिट कार्ड यूजर की बकाया रकम 3000 रुपये हो जाती है. इस बकाया रकम को आपने 10 दिन में चुका दिया तो आपको ‭ब्‍याज के तौर पर 34.52 रुपये देने होंगे. यहां भी कैलकुलेशन- 42.00*10/365*3000/100 के हिसाब से होगी.

  • 6/7

बता दें कि बकाया कम होने की वजह से अवधि बढ़ने के बावजूद ब्‍याज के तौर पर रकम कम हुई है.  नई ब्याज दर ओपनिंग बैलेंस के साथ-साथ कैश निकासी समेत नए ट्रांजैक्शन पर भी लागू होंगी.

Advertisement
  • 7/7

ऐसे में जरूरी है कि समय पर क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम का भुगतान करें वर्ना लेट पेमेंट समेत अन्‍य तरह के चार्जेज की वजह से ब्याज दरें बहुत महंगी पड़ सकती हैं. क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट की वजह से स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री बिगड़ जाती है. इसके बाद आपको बैंक से लोन या अन्‍य कार्ड सुविधा लेने में परेशानी हो सकती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement