Advertisement

बिजनेस

SBI ग्राहकों को आ रहा इस नंबर से कॉल, जान लें वरना होगा नुकसान

विकास जोशी
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • 1/9

भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों को एक मैसेज भेज रहा है. इस मैसेज में उन्हें एक खास नंबर से आ रहे कॉल को लेकर सतर्क किया जा रहा है. इस नंबर से आने वाले कॉल पर बैंक से जुड़ी आपकी जानकारी मांगी जा रही है.

  • 2/9

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेजा है. इसमें कहा गया है कि अगर आपको ऐसे किसी नंबर से कॉल आए, जिसकी शुरुआत 1800/1860 से हो, तो सतर्क हो जाएं.

  • 3/9

बैंक के मुताबिक इस नंबर से आ रहे कॉल में ग्राहकों को रिवॉर्ड प्वाइंट्स  को रिडीम करने के लिए कहा जा रहा है. इस कॉल में दावा किया जा रहा है कि प्वाइंट्स रिडीम करने के बदले आपको गिफ्ट मिलेगा.

Advertisement
  • 4/9

एसबीआई ने कहा है कि इस कॉल से सावधान रहें और इस कॉल पर किसी भी तरह की डिटेल शेयर न करें. डिटेल शेयर करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

  • 5/9

बैंक ने कहा है कि ऐसे किसी भी कॉल पर गलती से भी अपना ओटीपी, गिफ्ट वाउचर, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट समेत कोई भी जानकारी शेयर न करें. ये जानकारी शेयर करना आपके लिए नुकसानदायी साबित हो सकता है.

  • 6/9

फ्रॉड करने वाले आपकी गाढ़ी कमाई चुराने के लिए नये-नये हथकंडे अपनाते रहते हैं. 1800/1860 की शुरुआत वाले नंबर से कॉल करना भी इसी का एक हिस्सा है.

Advertisement
  • 7/9

दरअसल ज्यादातर टोल फ्री नंबर की शुरुआत 1800/1860 से होती है. ऐसे में लोग बिना ज्यादा सोचे इन कॉल को उठा लेते हैं और जानकारी साझा कर लेते हैं.

  • 8/9

हालांकि सभी बैंकों ने साफ किया है कि कभी किसी कॉल में आप से आपका ओटीपी, सीवीवी और पिन नंबर मांगा जाता है, तो आपको ये कभी नहीं देना चाहिए. ये ऐसी जानकारी है, जो आपको सिर्फ अपने तक ही सीमि‍त रखनी होती हैं.

  • 9/9

इसलिए अगर आपको भी कोई ऐसा कॉल आए, तो सतर्क रहें. किसी भी तरह के कॉल पर अपने बैंक से जुड़ी जानकारी को ऐसे ही शेयर न करें. इससे आप और बैंक में रखा आपका पैसा सुरक्ष‍ित रहेगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement