नए महीने यानी 1 जुलाई से कई नियम बदल जाएंगे. इस बदलाव के बाद आम लोगों को मिलने वाली मोहलत या सुविधा कम हो जाएगी और जेब पर बोझ बढ़ेगा. ऐसे में आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं..
अटल पेंशन की मोहलत खत्म
अगर आप अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं तो आपको किस्त पर मिली मोहलत की डेडलाइन खत्म हो गई है. दरअसल, कोरोना संकट की वजह से सरकार ने अप्रैल महीने में ऑटो डेबिट की सुविधा को रोक दिया था. ऐसे में लोगों के पैसे बैंक अकाउंट से नहीं कट रहे थे. अब इस सुविधा की मियादी पूरी होने की वजह से एक बार फिर ऑटो डेबिट के जरिए किस्त में कटौती होगी.
एडवांस पीएफ विदड्रॉल
कोरोना संकट में कैश की किल्लत दूर करने के लिए सरकार ने एक नियम में बदलाव किया था.इस बदलाव के तहत कोई भी उपभोक्ता अपने ईपीएफ खाते के 75 फीसदी राशि या 3 महीने की बेसिक सैलरी (बेसिक+DA) में से जो कम हो उतनी राशि निकाल सकता है.
क्लेम करने पर खाते में तीन दिन के भीतर पैसे आ जा रहे थे. हालांकि, ये सुविधा सिर्फ तीन महीने के लिए थी. मतलब इसकी मियाद 30 जून को खत्म हो गई है. अब 1 जुलाई से इस सुविधा के जरिए अप्लाई नहीं किया जा सकेगा.
मिनिमम बैलेंस की सुविधा
पीएम किसान सम्मान निधि
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त 1 अगस्त 2020 से किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. अगर आप शर्तें पूरी करते हैं और अब तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो 1 जुलाई से बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि अगली दो किस्तों के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 30 जून है. आपको बता दें कि पीएम किसान के तहत अगर आप जून में आवेदन करते हैं और यह स्वीकार हो जाता है तो अगली 2 किस्त आपको आसानी से मिल जाती है.