टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही चैंपियन बनने की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन पूरे IPL में उनका बल्ला खूब चला. विराट ऑरेंज कैप के दावेदार हैं, दूसरी ओर उनके निवेश वाली कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टिंग हो गई है और विराट को एक झटके में 37 लाख रुपये की कमाई करा दी है.
286 रुपये पर हुई शेयरों की लिस्टिंग
इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी Go Digit Insurance की गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. आईपीओ के तहत कंपनी ने शेयरों के लिए अपर प्राइस बैंड 272 रुपये सेट किया था और इसकी लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 5 फीसदी प्रीमियम पर 286 रुपये प्रति शेयर पर हुई. मतलब सिर्फ लिस्टिंग के दौरान एक शेयर पर 14 रुपये का सीधा फायदा और दूसरी ओर इस स्टॉक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टिंग 281.10 प्रति शेयर पर लिस्ट हुई.
एक झटके में विराट ने की इतनी कमाई
अब बात करते हैं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के गो डिजिट कंपनी में किए गए निवेश के बारे में, तो बता दें कि Virat Kohli ने साल 2020 के फरवरी महीने में कंपनी में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,66,667 स्टॉक्स खरीदे थे. इस हिसाब से देखें 5 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग के साथ ही उन्हें आज करीब 37.38 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है और Virat Kohli का निवेश बढ़कर 7 करोड़ 63 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है, जबकि इन्होंने आज से 4 साल पहले केवल 2 करोड़ रुपये निवेश किया था.
विराट की पत्नी अनुष्का को भी मुनाफा
विराट कोहली के अलावा उनकी अभिनेत्री पत्नी Anushka Sharma ने भी 75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी के शेयरों में निवेश किया था. उन्होंने अपने पति के साथ ही 66,667 शेयरों की खरीद करते हुए 50 लाख रुपये का निवेश किया था. बॉलीवुड अभिनेत्री को हुए मुनाफे का कैलकुलेशन करें, तो लिस्टिंग के साथ उन्हें गो डिजिट में किए गए इन्वेस्टमेंट पर करीब 9.33 लाख रुपये का सीधा फायदा हुआ है.
17 मई को बंद हुआ था IPO
गौरतलब है कि गो-डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ (Go Digit IPO) 15 से 17 मई 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसे निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. गो-डिजिट कंपनी के आईपीओ का साइज 2,614.65 करोड़ रुपये था. इसके तहत कंपनी 96,126,686 फ्रेश शेयर सेल किए थे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी 54,766,392 शेयर बेचे थे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए लॉट साइज 55 शेयरों का था.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in