US vs China Tariff War: ट्रंप के टैरिफ वॉर चीन पर... लेकिन बर्बाद हो रहा पाकिस्तान, संकट में पड़ोसी मुल्‍क!

वहीं चीनी स्‍टॉक मार्केट, जो टैरिफ लागू होने से पहले तेजी से चल रहा था, उसपर भी ब्रेक लग चुकी है. शुक्रवार को शंघाई स्‍टॉक इंडेक्‍स में सिर्फ 14 अंकों की तेजी थी, जबकि पिछले 5 दिनों में चीन के शेयर बाजार में 3 से 4 फीसदी की गिरावट आई है. YTD के दौरान इसने -3.39 रिटर्न दिया है.

Advertisement
पाकिस्‍तान हो रहा बर्बाद! पाकिस्‍तान हो रहा बर्बाद!

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

अमेरिका ने चीन पर ऐसा टैरिफ बम फोड़ा (US Tariff on China) जिसका असर सिर्फ चीन पर ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान पर भी दिख रहा है. चीन से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी स्‍टॉक मार्केट (Pakistan Stock Market) में गिरावट दिख रही है और चीन पर लगे हैवी टैरिफ का असर पड़ा है. हालांकि अमेरिका ने पाकिस्‍तान पर भी 29 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ का ऐलान किया है, जिसे 90 दिनों तक के लिए रोक दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद गिरावट थमी नहीं है. 

Advertisement

वहीं चीनी स्‍टॉक मार्केट, जो टैरिफ लागू होने से पहले तेजी से चल रहा था, उसपर भी ब्रेक लग चुकी है. शुक्रवार को शंघाई स्‍टॉक इंडेक्‍स में सिर्फ 14 अंकों की तेजी थी, जबकि पिछले 5 दिनों में चीन के शेयर बाजार में 3 से 4 फीसदी की गिरावट आई है. YTD के दौरान इसने -3.39 रिटर्न दिया है. पिछले साल इसने 52 सप्‍ताह का हाई 3,674.40 छुआ था, लेकिन अब 2,689.70 पर है. 

पाकिस्‍तानी मार्केट का क्‍या हाल 
चीन के यूएस पर टैरिफ एक्‍शन और पाकिस्‍तान पर अमेरिका के 29 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने के बाद बीते सोमवार को पाकिस्‍तानी स्‍टॉक मार्केट में तबाही का आलम था. इतनी गिरावट हुई कि उस दिन ट्रेडिंग ही रोकनी पड़ गई. बुधवार को भी KEC-100 2,640.95 अंक या 2.29% की तगड़ी गिरावट के साथ 112,891.48 पर आ गया. शुक्रवार को भी PSK में बेचौनी देखने को मिली. पाकिस्‍तानी मार्केट 424.21 अंक की गिरावट के साथ 115,765 पर था.  

Advertisement

अमेरिकी टैरिफ से पाकिस्‍तान को तगड़ा नुकसान! 
नीति थिंक टैंक तबादलाब के अनुसार, ' अगर अमेरिका पाकिस्तानी वस्तुओं पर 29 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक्‍सपोर्ट में लगभग 564 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा. सबसे खराब स्थिति में नुकसान बढ़कर 2.2 बिलियन डॉलर हो सकता है.' इतना ही नहीं जो चीन के प्रोडक्‍ट्स पाकिस्‍तान के रास्‍ते होकर जाते थे, उसमें भी कमी आएगी. जिस कारण पाकिस्‍तान की इकोनॉमी ग्रोथ कम होगी और शेयर बाजार में भी गिरावट आ सकती है. फिलहाल 90 दिनों तक पाकिस्‍तान पर टैरिफ लगाने के फैसले को रोक दिया गया है. 

अमेरिका से होगी व्‍यापार वार्ता 
पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्‍तान और अमेरिका के बीच जल्‍द ही द्विपक्षीय व्‍यापार वार्ता होगी. शरीफ के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख व्यवसायी और निर्यातक शामिल होंगे, जो वाशिंगटन के साथ बातचीत करने की रणनीति तैयार करेंगे और भविष्य के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी कार्रवाई का प्रस्ताव देंगे. सरकार लगभग 55 उत्पाद कैटेगरी पर कम टैरिफ की पेशकश करने की योजना बना रही है, जिसमें कपास, पेट्रोलियम उत्पादों और सोयाबीन पर विशेष लाभ प्रस्तावित किया जाएगा. 

अमेरिका-चीन में छिड़ी ट्रेड वॉर! 
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (US Vs China Tariff) जैसी स्थिति ने जन्‍म ले लिया है. पहले अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 145 फीसदी किया गया. वहीं चीन ने जवाब में 84 फीसदी का टैरिफ लगाया था, जिसे बढ़ाकर अब 125 प्रतिशत कर दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement