Survey: नहीं मिल रहे ऑर्डर, कारोबार हो गया आधा... टैरिफ की मार से ये सेक्टर बेहाल

Donald Trump के भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का बेहद खराब असर भारतीय कपड़ा उद्योग पर पड़ा है. इसे लेकर किए गए एक सर्वे के मुताबिक, ऑर्डर की कमी और इनके रद्द होने से कारोबार में भी 50 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement
सीआईटीआई के सर्वे में पता चला टैरिफ का बुरा असर (Photo: Reuters) सीआईटीआई के सर्वे में पता चला टैरिफ का बुरा असर (Photo: Reuters)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का टैरिफ वॉर जारी है और इस समय US-China के बीच इसे लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. भारत की बात करें, तो ट्रंप के डबल टैरिफ का सीधा असर भारतीय कारोबार पर दिखने लगा है. खासतौर पर कपड़ा व्यवसाय पर इसकी भारी मार पड़ी है. CITI के एक सर्वे में इसके प्रभाव सामने आए हैं. निर्यात पर 50% टैरिफ के चलते कपड़ा और परिधान क्षेत्र कम ऑर्डर और कारोबार में करीब 50% की गिरावट से जूझ रहा है. आइए जानते हैं इस सर्वे के क्या निष्कर्ष निकले...

Advertisement

ऑर्डर की भारी कमी से जूझ रहा उद्योग
कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री ने भारतीय कपड़ा उद्योग पर अमेरिका के 50% टैरिफ के असर को लेकर सर्वे किया. इसमें सामने आया कि कारोबार में गिरावट झेल रहे व्यापारी सरकार से राहत उपायों की उम्मीद कर रहे हैं. सर्वे में शामिल किए गए उद्योग से जुड़े लोगों ने कम ऑर्डर समेत कई बड़ी चुनौतियों का सामना करने के बारे में बताया. करीब 85% उत्तरदाताओं ने निर्यात पर ये टैरिफ लागू होने के बाद ऑर्डरों की संखाय में कमी आने और इन्वेंट्री में इजाफे की बात कही. 

25% तक छूट, फिर भी कारोबार बिखरा
सीआईटीआई के सर्वे में शामिल दो-तिहाई उत्तरदाताओं को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए अपने खरीदारों को औसतन 25% तक छूट देनी पड़ रही है, तब जाकर ऑर्डर मिल पा रहे हैं. इसमें शामिल एक तिहाई लोगों को कहना था इस सबके बावजूद भी उनके कारोबार में 50% से ज्यादा की गिरावट आई है. सर्वे में लगभग 30% ने इस बात को स्वीकारा कि इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी खरीदारों द्वारा की जा रही भारी छूट की डिमांड है. इसके अलावा 25% ने कहा कि टैरिफ के बाद ऑर्डर रद्द होने या आगे के लिए टाले जाने से कारोबार बिखरा है. 

Advertisement

US भारतीय कपड़ों का सबसे बड़ा बाजार 
भारतीय कपड़ों के लिए अमेरिका टॉप बाजारों में सबसे ऊपर है, जो इस सेक्टर में भारत के ग्लोबल एक्सपोर्ट का करीब 28% है. CITI ने सितंबर में अमेरिका में तगड़ा निवेश करने वाली इस सेक्टर की इकाइयों पर ये सर्वे किया था. बता दें कि पहले अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया था. लेकिन इसके बाद अगस्त महीने के अंत में रूसी तेल-हथियारों की खरीद को मुद्दा बनाकर इसे 50% कर दिया.

सरकार से राहत की उम्मीद
ये आंकड़ा भारत को ब्राजील के साथ सबसे ज्यादा टैरिफ झेलने वाले देशों की लिस्ट में शामिल करता है. कपड़ा और परिधान सेक्टर में भारत पर हाई टैरिफ के चलते बांग्लादेश और वियतनाम जैसे प्रतिस्पर्धी देशों के निर्यात को फायदा मिलता दिख रहा है, क्योंकि दोनों पर टैरिफ भारत की तुलना में काफी कम 20% है. हालांकि, सिर्फ कपड़ा ही नहीं बल्कि ट्रंप टैरिफ का असर इससे प्रभावित अन्य कई क्षेत्रों के निर्यात पर भी दिखा है, जो सरकार से राहत उपायों की उम्मीद कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement