'ये अमेरिकी इतिहास का सबसे मूर्खतापूर्ण कदम...', टॉप इकोनॉमिस्ट बोले- ट्रंप टैरिफ ने खुद BRICS को जीत दिलाई

Donald Trump द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री जेफरी सैश ने उनके इस फैसले को अमेरिकी विदेश नीति के इतिहास का सबसे मूर्खतापूर्ण कदम बताया है.

Advertisement
इकोनॉमिस्ट जेफरी सैश ने ट्रंप टैरिफ पर साधा निशाना (Photo: Reuters/X) इकोनॉमिस्ट जेफरी सैश ने ट्रंप टैरिफ पर साधा निशाना (Photo: Reuters/X)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भले ही अपने रेसिप्रोकल टैरिफ के गुणगान करते नजर आते हों, लेकिन खुद अमेरिकी अर्थशास्त्री ही इसकी खुलकर आलोचना कर रहे हैं और खासतौर पर तब, जबकि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ (US Tariff On India) जड़ा है. इसे लेकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री और पूर्व संयुक्त राष्ट्र सलाहकार जेफरी सैश ने ट्रंप टैरिफ को अमेरिकी इतिहास का सबसे मूर्खतापूर्ण कदम करार दे दिया. 

Advertisement

भारत पर टैरिफ के बाद एकजुट ब्रिक्स
Trump Tariff को अमेरिकी विदेश नीति का सबसे मूर्खतापूर्ण कदम करार देते हुए अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने तीखी टिप्पणियां कीं और ट्रंप प्रशासन द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के फैसले की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कदम खुद अमेरिका पर ही उलटा पड़ा है, क्योंकि इसने रातोरात ब्रिक्स समूह के देशों (BRICS) को अभूतपूर्व रूप से एकजुट कर दिया. जेफरी ने भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच बढ़ते समन्वय की ओर इशारा करते हुए कहा कि Donald Trump ने खुद ही ब्रिक्स को एक तरह से जीत दिलाने का काम किया है. 

ट्रंप टैरिफ से भारतीयों ने लिया सबक 
Jeffrey Sachs के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने हालिया फैसलों के चलते भारत का भरोसा तोड़ा है. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम रणनीतिक और दीर्घकालिक है. भारत एक ऐसा देश है, जिसे अमेरिका बढ़ावा दे रहा है,  लेकिन उसी भारत पर टैरिफ अटैक करने से भरोसा टूट गया है. सैश ने आगे कहा कि अब भले ही US President टैरिफ को हटाने का फैसला क्यों न कर लें, लेकिन भारतीयों ने एक सबक सीखा है कि आप अमेरिका पर भरोसा नहीं कर सकते.

Advertisement

'लिंडसे ग्राहम सबसे खराब सीनेटर'
रूसी तेल (Russian Oil) की खरीद पर भारत पर हाल ही में निशाना साधने वाले अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम को भी जेफरी ने आड़े हाथों लिया और उनकी आलोचना करते हुए उन्हें अमेरिकी सीनेट में सबसे खराब सीनेटर तक करार दे दिया. अलास्का में हाल ही में Donald Trump-Vladimir Putin की मुलाकात को लेकर ग्राहम ने भारत पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाते हुए यहां तक दावा कर दिया था कि रूसी राष्ट्रपति की अलास्का यात्रा ट्रंप द्वारा रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी के कारण हुई थी. 

अमेरिकी राजनयिक ने भी चेताया
ट्रंप के भारत पर डबल टैरिफ अटैक के बाद से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और ये खुद अमेरिका से ही की जा रही हैं. जेफरी सैश से पहले पूर्व अमेरिकी राजनयिक जेफ्री पायट ने भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि चीन पर निर्भरता कम करने की ट्रंप की स्ट्रेटजी भारत के साथ उसकी मजबूत और भरोसेमंद साझेदारी के बिना सफल नहीं हो पाएगी. उनका कहना है कि भारत पर 50%  टैरिफ लगाने से द्विपक्षीय विश्वास पर गहरा असर पड़ा है और इससे विश्वास की बुनियाद को काफी नुकसान पहुंचा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement