Stock Market Close: जीएसटी को लेकर बड़े ऐलान... फिर भी शुरुआती तेजी से फिसला बाजार... जानिए क्यों

Stock Market के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी ने गुरुवार को धांसू शुरुआत की थी, लेकिन बाजार बंद होने तक इनकी रफ्तार धीमी पड़ गई. ओपनिंग में 600 अंक से ज्यादा उछला बीएसई का इंडेक्स अंत में 150 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ.

Advertisement
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद (Photo: Reuters) शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद (Photo: Reuters)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

देश में जीएसटी रिफॉर्म को लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं और इसका असर भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में देखने को मिला. खुलने के साथ ही मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी के साथ भागे, लेकिन बाजार बंद होते-होते ये शुरुआती तेजी धीमी पड़ गई. हालांकि, दोनों लगातार दूसरे दिन ग्रीन जोन में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 150.30 अंक की उछाल के साथ क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स ने महज 19 अंक की तेजी लेकर कारोबार खत्म किया. जबकि ओपनिंग के साथ ही सेंसेक्स ने 600 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई थी. 

Advertisement

80 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स
शेयर मार्केट की ओपनिंग के साथ बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,567.71 की तुलना में जोरदार तेजी लेकर 81,456.67 पर खुला था और लगातार तेजी के साथ इसी दायरे में कारोबार करता हुआ नजर आया. लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में इसकी रफ्तार तेजी से धीमी पड़ती हुई नजर आई और ये फिसलते हुए 80,608.94 तक टूट गया. हालांकि, अंत में सेंसेक्स 150.30 अकों की तेजी लेकर 80,718.01 पर क्लोज हुआ. 

निफ्टी का भी सेंसेक्स जैसा हाल
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी इंडेक्स का भी हाल रहा और ये इंडेक्स शुरुआती कारोबार में अपने बीते कारोबारी बंद 24,715.05 के मुकाबले उछाल के साथ 24,980.75 के लेवल पर ओपन हुआ, लेकिन अंत में ये भी बुरी तरह फिसला और शुरुआती 250 अंकों से ज्यादा तेजी घटकर महज 19.25 अंक रह गई. निफ्टी 24,734.30 पर बंद हुआ. 

Advertisement

सबसे ज्यादा उछलने वाले 10 शेयर 
बात करें, शेयर बाजार में तेज उछाल के साथ क्लोज होने वाले टॉप-10 शेयरों के बारे में तो, लार्जकैप में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर (5.96%), बजाज फाइनेंस शेयर (4.28%), बजाज फिनसर्व शेयर (1.98%), ट्रेंट शेयर (1.35%) और एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी का शेयर (1.06%) की उछाल के साथ क्लोज हुआ. मिडकैप कैटेगरी के शेयरों में जिलेट (4.33%), ईमामी लिमिटेड (3.95%), जुबली फूड्स (3.19%), थर्मेक्स (2.43%) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर (2.41%) की तेजी के साथ बंद हुए. 

इन शेयरों में दिखी बिकवाली
बाजार में तेजी के बीच बिकवाली का दौर भी देखने को मिला, जिसके चलते कई दिग्गज कंपनियों के शेयर टूटकर लाल निशान पर बंद हुए. इनमें लार्जकैप के मारुति (1.78%), बीईएल (1.61%), एचसीएल टेक (1.57%), एनटीपीसी (1.24%), इंफोसिस (1.08%) फिसलकर बंद हुआ. मिडकैप में बीते कुछ दिनों से रॉकेट बना नजर आ रहा ओलेक्ट्रा शेयर (6.34%), पेटीएम शेयर (3.65%), एक्साइड शेयर (3.14%), फर्स्ट क्राई शेयर (2.90%) की गिरावट में रहा. 

ट्रंप टैरिफ के असर से फिसला बाजार 
शेयर बाजार में जीएसटी पर सरकार की ओर से दिए गए तोहफे का असर दिखा, तो वहीं टैरिफ का असर भी साफ देखने को मिला, जो शेयरों में बिकवाली के रूप में देखने को मिला और बाजार में निवेशक मुनाफा बुक करते नजर आए, जिसके चलते शुरुआती तेजी कम होती चली गई. कुछ रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट्स के हवाले से जीएसटी सुधारों के चलते रेवेन्यू में गिरावट की चिंता को भी बाजार में दबाव के पीछे की वजह बताया गया.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement