निफ्टी ने आज लगा दिया रिकॉर्ड हाई... सेंसेक्‍स 570 अंक उछला, 19% तक चढ़े ये स्‍टॉक!

शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. निफ्टी ने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है, जबकि सेंसेक्‍स में भी आज 570 अंकों की उछाल आई है.

Advertisement
रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी. (Photo: Pixabay) रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी. (Photo: Pixabay)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

साल 2026 के दूसरे ही दिन भारतीय शेयर बाजार के निफ्टी 50 इंडेक्‍स ने रिकॉर्ड हाई लेवल को टच कर लिया. वहीं सेंसेक्‍स और निफ्टी बैंक में भी शानदार तेजी देखी गई. निफ्टी आज 194 अंक चढ़कर 26,340  पर पहुंच गया, जो  इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है. इंट्राडे के दौरान सेंसेक्‍स में भी 600 अंकों की तेजी देखी गई. निफ्टी बैंक ने भी करीब 490 अंकों की तेजी के साथ 60,203.75 लेवल पर पहुंच गया, जो इसका भी रिकॉर्ड हाई लेवल है. 

Advertisement

हालांकि बाजार बंद होने तक Nifty50 182 अंक चढ़कर 26,328.55 पर क्‍लोज हुआ. वहीं सेंसेक्‍स 573.41 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 85,762.01 पर पहुंच गया. Nifty50 में Coal India और Bharat Electronics के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि ITC और Bajaj Auto के शेयरों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली. 

बाजार का रुख पॉजिटिव दिखा , क्योंकि लगभग 2183 शेयरों में तेजी, 1204 शेयरों में गिरावट और 165 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. SJVN के शेयर आज 11.11 फीसदी चढ़कर 83 रुपये पर बंद हुए. ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भी 9 फीसदी की तेजी आई. Bosch के शेयर आज 9 फीसदी चढ़कर 39420 रुपये पर पहुंच गए. 

ज्‍यादा चढ़े ये शेयर 
शालीमार पेंट्स के शेयर में आज 18 फीसदी की तेजी आई, जो 76 रुपये के भाव पर पहुंच गई. सिल्‍वर टच टेक्‍नोलॉजी के शेयर में आज 19 फीसदी की उछाल आई और यह 1300 रुपये के ऊपर पहुंच गया. इंफोबींस के शेयर आज 12 फीसदी चढ़कर 900 रुपये के भाव पर पहुंच गए.  

Advertisement

आज क्‍यों आई शेयर बाजार में तेजी? 

  • एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे, जिससे भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिला. डाऊ फ्यूचर भी 0.7 फीसदी ऊपर था. 
  • लार्ज-कैप शेयरों में खरीदारी देखी गई, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगातार दूसरे सत्र में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी हासिल की. 
  • ऑटोमोबाइल कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़ों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से मिले व्यावसायिक अपडेट दिसंबर तिमाही की कमाई में संभावित सुधार का संकेत दे रहे हैं, जिस कारण बाजार में पॉजिटिव रुख रहा. 
  • सुबह के सत्र में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 89.92 पर पहुंच गया. यह रुपये में तेजी को दिखाता है. 
  • घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने आज भारतीय शेयर बाजार में जमकर खरीदारी की, जिस कारण बाजार में उछाल देखने को मिला. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement