Billionaires Of Israel: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में कितने इजरायली? आंकड़े बताते हैं यूं ही नहीं, दम दिखाता है इजरायल

Israel ने सिर्फ डिफेंस सेक्टर में सबसे ताकतवर देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है, बल्कि दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी देश के रईसों का दबदबा कायम है, जो इसके आर्थिक रूप से बेहद मजबूत होने का उदाहरण है.

Advertisement
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में इजरायली रईसों का दबदबा दुनिया के अमीरों की लिस्ट में इजरायली रईसों का दबदबा

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बीते कुछ सालों में अगर गौर करें, तो इजरायल का नाम सुर्खियों में ही रहा है. फिर हमास से साथ जंग हो या फिर हाल ही हुआ ईरान से संघर्ष और हर बार Israel ने पूरी दम-खम से मुकाबला किया है. अब बात ये आती है कि यहूदी कंट्री इजरायल आखिर दुनिया में बेहद कम आबादी वाला देश होने के बाद भी अपनी ताकत से दुश्मन को हिलाने का माद्दा कैसे रखता है. तो इसके पीछे जहां एक ओर देश के डिफेंस सेफ्टी सिस्टम दुनिया में सबसे आगे है, तो आर्थिक रूप से भी देश बेहद मजबूत है.

Advertisement

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश के कई अरबपतियों का (Billionaires Of Israel) दुनिया के टॉप अमीरों (World's Richest List) में दबदबा है.  

हर जंग में दिखा इजरायल का पलड़ा भारी
सबसे पहले बताते हैं हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री के बाद सीजफायर तक पहुंची Iran-Israel War के बारे में, तो इस जंग में ईरान और इजरायल के बीच जबरदस्त मिसाइल अटैक हुए. ईरानी हमलों का करारा जबाव इजरायल की ओर से दिया गया. इससे पहले हमास के साथ जंग में भी Israel का दम दुनिया ने देखा था. खास बात ये है कि 1948 में अमेरिकी समर्थन से यहूदियों के लिए बने इस देश की 74 फीसदी आबादी यहूदी है और रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया की 40 फीसदी से ज्यादा यहूदी आबाती इसी देश में रहती है. लेकिन, बेहद कम जनसंख्या वाला इजरायल अपने दुश्मनों को हर स्तर पर ध्वस्त करता नजर आया है. 

Advertisement

कौन हैं इजरायल के सबसे बड़े रईस?
इजरायल की डिफेंस ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है और हर जंग में ये साबित भी हुआ है, तो वहीं दुनिया में टॉप अरबपतियों में कई दिग्गज यहूदी अमीर शामिल हैं. फिलहाल, World's Billionaires List पर गौर करें, तो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान लैरी एलिसन (Larry Elison) भी एक यहूदी हैं, इनकी नेटवर्थ 259.5 अरब डॉलर है. लेकिन ये तो इजरायल के बाहर रहने वाले यहूदी अरबपति हैं, जबकि इजरायली अमीरों का भी इस लिस्ट में दबदबा है और देश के कई रईसों के नाम इसमें शामिल हैं. 

Forbe's Real Time Billionaires Index के मुताबिक, सबसे अमीर इजरायली ईयाल ओफर (Eyal Ofer) हैं, जिनकी कुल संपत्ति 30.6 अरब डॉलर है और ये रियल एस्टेट व शिपिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा इनके भाई इडान ओपर इजरायल के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी कुल संपत्ति 23.4 अरब डॉलर है. अन्य टॉप-10 इजरायली रईसों के बारे में जानें तो...

अरबपति का नाम नेटवर्थ कारोबार
Dmitri Bukhman 9.8 अरब डॉलर ऑनलाइन गेम्स
Igor Bukhman 9.8 अरब डॉलर ऑनलाइन गेम्स
Teddy Segi 7.1 अरब डॉलर सॉफ्टवेयर
Yuri Milner 6.9 अरब डॉलर टेक इंडस्ट्री
Arnon Milchan 6.5 अरब डॉलर फिल्म इंडस्ट्री
Gil Shwed 6.1 अरब डॉलर सॉफ्टवेयर
Shari Arison 6.0 अरब डॉलर कार्निवल क्रूज बिजनेस
Michael Federmann 5.7 अरब डॉलर डिफेंस-होटल

लगातार बढ़ रही यहूदी अमीरों की तादाद
दुनिया में कुल यहूदी आबादी की बात करें, तो ये 1.8 करोड़ के आस-पास है और इजरायल के बाद सबसे ज्यादा यहूदी US-Canada में रहते हैं. बात अमीरों की करें, तो इनकी तादाद में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है, साल 2023 में आई फोर्ब्स की Jewish-Billionaires 2022 लिस्ट पर एक नजर डालें, तो इसमें 267 यहूदी अरबपति शामिल थे और इनकी कुल नेटवर्थ 1.7 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई थी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि न केवल डिफेंस के मोर्चे पर, बल्कि आर्थिक स्तर पर भी इजरायल बेहद मजबूत है. 

Advertisement

बैंकिंग से फार्मा सेक्टर तक दमदार मौजूदगी
Israel भले ही एक छोटा देश हो, लेकिन डिफेंस, तकनीक, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में इसकी जबरदस्त पकड़ है और देश की कई दिग्गज इन सेक्टर्स में काम करते हुए इजरायल को आर्थिक मजबूती प्रदान करती हैं. अगर बात टॉप इजरायली कंपनियों की करें, तो इनमें बैंक Bank Leumi Israel, Bank Hapoalim, Elbit System शामिल हैं, जो कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से इजरायल की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement