बाजार की सुनामी में इस बैंक ने दिखाया दम... 5 दिन में निवेशकों ने छाप डाले ₹46000Cr

HDFC Bank ने शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद अपने निवेशकों को बीते सप्ताह मोटी कमाई कराई. एचडीएफसी बैंक ने ये दम ऐसे समय में दिखाया है, जबकि बाजार की सुनामी में टॉप-10 में से 9 कंपनियों को 2.09 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Advertisement
बीते सप्ताह सेंसेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा बीते सप्ताह सेंसेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बीते कुछ कारोबारी दिन बेहद खराब साबित हुए हैं. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) से लेकर टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस (TCS) तक का नाम शामिल हैं, लेकिन शेयर मार्केट में आई सुनामी के बीच सिर्फ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ऐसी कंपनी रही, जिसने निवेशकों ने महज 5 दिन में 46000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा डाले. 

Advertisement

10 में से 8 दिन बिखरा बाजार
शेयर बाजार की चाल ने बीते करीब 10 कारोबारी दिनों में निवेशकों को खासा हैरान किया है. इनमें से 8 सत्रों में बाजार तेज शुरुआत करने के बाद अचानक फिसला और फिर बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ. इस बीच बीते सप्ताह BSE Sensex 1822.46 अंक या 2.24 फीसदी तक फिसला. इस बीच सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) 2.09 लाख करोड़ रुपये घट गया. इनमें सबसे ज्यादा घाटे में हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही. 

HDFC Bank के निवेशकों की मौज 
पिछले सप्ताह देश में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank सेंसेक्स टॉप-10 कंपनियों में शामिल एक मात्र ऐसा नाम रहा, जिसके निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई की. बीते पांच कारोबारी दिनों में ही एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू उछलकर 13,29,739.43 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई. इस तेजी के बीच बैंक के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स ने 46,891.13 करोड़ रुपये छाप डाले. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को HDFC Bank Share 1745.80 रुपये पर क्लोज हुआ था. 

Advertisement

HUL-Reliance को तगड़ा घाटा
अब बात कर लेते हैं निवेशकों का सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाली कंपनियों की, तो इस मामले में हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिडेट सबसे आगे रही. HUL Market Cap 44,195.81 करोड़ रुपये घटकर 5,93,870.94 करोड़ रुपये रह गया. इस बीच मुकेश अंबानी की रिलायंस को भी नुकसान हुआ और Reliance MCap में 41,994.54 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इसके बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू गिरकर 17,96,726.60 करोड़ रुपये रह गई. 

इन बड़ी कंपनियों ने भी डुबोया पैसा

कंपनी मार्केट कैप में गिरावट (करोड़ रुपये में) मार्केट कैप (करोड़ रुपये में)
HUL 44,195Cr 5,93,870.94Cr
RIL 41,994Cr 17,96,726.60Cr
SBI 35,117Cr 6,96,655.84Cr
B.Airtel 24,108Cr 9,47,598.89Cr
TCS 23,137Cr 14,68,183.73Cr
LIC 19,797Cr 5,71,621.67Cr
Infosys 10,629Cr 7,69,496.61Cr
ITC 5,690Cr 6,02,991.33Cr
ICICI 5,280Cr 8,84,911.27Cr

रिलायंस का नंबर-1 पर कब्जा कायम
भले ही बीते सप्ताह Mukesh Ambani के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप घटा हो, लेकिन इसके बावजूद देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में RIL का नंबर-1 पोजीशन पर दबदबा कायम है. इसके बाद मार्केट वैल्यू के हिसाब से क्रमश:  TCS, HDFC Bank, Bharti Airtel, ICICI Bank, Infosys, SBI, ITC, HUL और LIC का नाम शामिल है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement