Adani Wilmar में अचानक 5% की तेजी, महीने भर में 25% से ज्यादा गिर चुका है शेयर

अडानी विल्मर के शेयर फरवरी महीने में बाजार में लिस्ट हुए थे. महज 221 रुपये से शुरू हुआ सफर एक समय 878.35 रुपये तक पहुंचा था. यही अडानी विल्मर का 52-वीक हाई (Adani Wilmar All Time High) लेवल भी है.

Advertisement
आज लग गया अपर सर्किट आज लग गया अपर सर्किट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • पिछले कुछ दिनों से वोलेटाइल है Adani Wilmar
  • Adani Power के भाव में भी उतार-चढ़ाव

Adani Wilmar Upper Circuit: अडानी समूह (Adani Group) की कुछ कंपनियों के शेयर इधर काफी वोलेटाइल हो गए हैं. खासकर अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) के शेयर काफी उथल-पुथल मचा रहे हैं. कभी इन पर लगातार अपर सर्किट (Upper Circuit) लगने लगता है तो कभी ये कई सेशन में लोअर सर्किट (Lower Circuit) का शिकार होने लगते हैं. अडानी विल्मर ने आज गुरुवार को फिर ऐसा ही किया. पिछले कुछ रोज से लोअर सर्किट की चपेट में जा रहे इस स्टॉक पर आज अचानक अपर सर्किट लग गया.

Advertisement

अपर सर्किट से इतना हुआ एमकैप

अडानी विल्मर ने आज कारोबार की शुरुआत बुधवार के 644.95 रुपये की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 644.10 रुपये पर की. कुछ ही देर में यह स्टॉक बीएसई (BSE) पर 632 रुपये तक गिर गया. हालांकि बाद में इसने जबरदस्त रिकवरी की. देखते-देखते अडानी विल्मर के शेयर पर अपर सर्किट लग गया और यह 4.99 फीसदी उछलकर 677.15 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही फिर से कंपनी का एमकैप (Adani Wilmar MCap) 88 हजार करोड़ रुपये के पार निकलने में सफल रहा, जो एक समय 01 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुका है.

इतने ऊपर तक जा चुका है विल्मर

अडानी विल्मर के शेयर फरवरी महीने में बाजार में लिस्ट हुए थे. महज 221 रुपये से शुरू हुआ सफर एक समय 878.35 रुपये तक पहुंचा था. यही अडानी विल्मर का 52-वीक हाई (Adani Wilmar All Time High)  लेवल भी है. ऑल टाइम हाई से कंपेयर करें तो अडानी विल्मर के स्टॉक का भाव अभी 25 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. पिछले 5 सेशन में यह करीब 4 फीसदी के नुकसान में है. एक महीने के हिसाब से भी यह स्टॉक नुकसान में है और 5.29 फीसदी गिरा हुआ है.

Advertisement

अडानी पावर पर लगा लोअर सर्किट

दूसरी ओर अडानी पावर के स्टॉक पर आज के कारोबार में लोअर सर्किट (Adani Power Upper Circuit) लगा. अडानी पावर ने कारोबार की शुरुआत ही 5 फीसदी गिरावट के साथ 292.25 रुपये पर की. बाद में इसमें कुछ सुधार भी हुआ लेकिन यह चार फीसदी से ज्यादा नुकसान के साथ 295 रुपये से कुछ नीचे है. कुछ ही दिनों पहले इस स्टॉक पर लगातार सात सेशन में अपर सर्किट लगा था. ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल ने अडानी समूह के इस स्टॉक को अपने ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया है. उसके बाद के सात लगातार सेशन में इसका भाव 35 फीसदी चढ़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement