Bihar Election 2025 Date: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं, लेकिन राजनीतिक गठबंधन की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि दोनों के बीच वैचारिक मतभेद बहुत गहरे हैं.
चिराग और तेजस्वी यादव की हुई थी मुलाकात
पिछले सप्ताह चिराग पासवान की बिहार के नवादा जिले में तेजस्वी यादव से अचानक मुलाकात हुई थी, जिससे राजनीतिक हलकों में गठबंधन की अटकलें लगने लगी थीं. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा, 'हमारे पारिवारिक संबंध हमारे पिताओं के समय से हैं. सामाजिक रूप से हम मिल सकते हैं, लेकिन हमारी राजनीतिक सोच बिल्कुल अलग है. अगर गठबंधन संभव होता तो 2020 के विधानसभा चुनाव में हम एक साथ होते. मैंने तब अकेले चुनाव लड़ना चुना था.'
तेजस्वी यादव को बेटा हुआ तो मुझे खुशी हुई: चिराग
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के बेटे के जन्म पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरा भतीजा हुआ है. अगर इस खुशी में मुलाकात हो भी जाए, तो उसमें ज्यादा मतलब निकालना ठीक नहीं. और नवादा में जो मुलाकात हुई, वो भी केवल एक-दो शब्दों का आदान-प्रदान भर थी.'
शहीद सैनिक मनीष कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे
दरअसल, नवादा में दोनों नेता शहीद सैनिक मनीष कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. वहां दोनों ने हाथ मिलाया और एक-दो शब्द कहकर आगे बढ़ गए. इस मुलाकात की तस्वीरें मीडिया में खूब वायरल हुईं, जिससे राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गईं.
चिराग पासवान से जब तेज प्रताप यादव के राजद से निष्कासन पर सवाल किया गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा, 'यह उनकी पार्टी और परिवार का अंदरूनी मामला है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर चिराग ने उत्साह जताते हुए कहा, 'यह दौरा राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की जीत की नींव रखेगा.' उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपेक्षा जताई कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे.
बिहार में कब हो सकता है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने की संभावना है. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. इस चुनाव में बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को कम से कम 122 सीटें जीतनी होंगी. राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
aajtak.in