RJD विधायक दल के नेता बने तेजस्वी... पिता लालू यादव ने किया समर्थन, बताया भविष्य का नेता

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और पारिवारिक अंतर्कलह को दरकिनार करते हुए एक बार फिर अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर अपना भरोसा जताया है. उन्होंने राजद विधायक दल की बैठक में तेजस्वी को भविष्य का नेता बताया और कहा कि वह आगे भी पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे.

Advertisement
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताया और RJD ने उन्हें फिर से विधायक दल का नेता चुना. (Photo: X/@RJD) राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताया और RJD ने उन्हें फिर से विधायक दल का नेता चुना. (Photo: X/@RJD)

हिमांशु मिश्रा

  • पटना,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संरक्षक लालू प्रसाद यादव ने परिवारिक अंतर्कलह के बीच सोमवार को अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर मुहर लगाई. राजद ने तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुना. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बावजूद लालू ने तेजस्वी का समर्थन किया और उन्हें 'भविष्य का नेता' बताया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने पटना में पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह टिप्पणी की. 

Advertisement

नवनिर्वाचित विधायकों से लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी ने पार्टी को आगे बढ़ाया है और आगे भी काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने विधायक दल की बैठक में कहा कि जो चुनाव परिणाम आए हैं, इसकी हमें उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि चुनाव की समीक्षा बैठक में हमने एक-एक सीट का फीडबैक लिया. कम अंतर से हारी सीटों के बारे में पूछा. हमने अपने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से यह जांचने के लिए कहा कि क्या ईवीएम के वोट और उनके आकलन में अंतर है? अगर कोई सबूत हैं तो हम कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप की RJD में वापसी की संभावनाएं कितनी हैं, विकल्प तो NDA भी है

बता दें कि 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी राजद को इस बार सिर्फ 25 सीटें मिलीं. राजद, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP), इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) और वामपंथी दलों वाले महागठबंधन ने कुल मिलाकर 35 सीटें जीतीं. राजद ने सोमवार को हुई बैठक में, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) से होने वाले मतदान की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए और पोस्टल-बैलट से चुनाव कराने की मांग की. साथ ही, उसने भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को भी चुनाव में महागठबंधन के खराब प्रदर्शन के के लिए जिम्मेदार ठहराया. 

Advertisement

बैठक में राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा, 'यह जनादेश मशीन मैनेजमेंट से आया है... 90 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट दुनिया के किसी भी राजनीतिक दल के लिए संभव नहीं है.' उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'बिहार चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक में पार्टी प्रमुख लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह और उदय नारायण सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने जनादेश पर अपने विचार व्यक्त किए. यह स्पष्ट है कि न तो जनता और न ही राजनीतिक दल इस जनादेश को पचा पा रहे हैं. यह जनादेश मशीनरी प्रबंधन से आया है.'

यह भी पढ़ें: दलितों पर दबंगई और अगड़ों से एलर्जी ले डूबी RJD को, कहां चूके तेजस्‍वी?

इस बार के चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी निवर्तमान बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. किसी भी पार्टी को अपने किसी विधायक को सदन में विपक्ष का नेता बनाने के लिए विधानसभा की कुल सीटों के कम से कम 10 प्रतिशत सीटों की आवश्यकता होती है. बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं, इस हिसाब से नेता विपक्ष के पद के लिए किसी पार्टी को कम से कम 24 सदस्यों की जरूरत होगी. राजद इस चुनाव में मामूली अंतर से नेता विपक्ष का पद बचा सकी है, क्योंकि इस बार उसके सिर्फ 25 विधायक जीते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement