'गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है...', तेजप्रताप का नीतीश पर तंज, तेजस्वी का भी आया बयान

बिहार में हुए सियासी उलटफेर के बाद तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है, तेजप्रताप ने कहा कि गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है, रंग बदलने की रफ़्तार से तो 'पलटिस कुमार' को भी गिरगिट रत्न से सम्मानित करना चाहिए.

Advertisement
तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा

aajtak.in

  • पटना,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बिहार में हुए सियासी उलटफेर के बाद तेजप्रताप यादव ने  नीतीश कुमार पर तंज कसा है, तेजप्रताप ने कहा कि गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है, रंग बदलने की रफ़्तार से तो 'पलटिस कुमार' को भी गिरगिट रत्न से सम्मानित करना चाहिए.

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी देना असंभव है. पैसे कहां से लाएंगे, लेकिन हमने जेडीयू के गठबंधन के साथ 9 अगस्त 2022 को सरकार बनाने के बाद 15 अगस्त को (महज 7 दिन के अंदर) नीतीश कुमार से नौकरियों का ऐलान करवा दिया था. ये हमारा विजन था. 

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि हमने जिस हिसाब से विकास के काम किए. हमारे मंत्रियों ने लगातार नौकरियां देने का काम किया, पिछले 17 महीने में जितना काम हुआ है, उतना देशभर में नहीं हुआ. बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार भले ही 17 साल रहे, लेकिन हमारी बराबरी नहीं कर सकते. 

बता दें कि बिहार में सत्ता के उलटफेर से पहले आरजेडी ने बिहार के अखबारों में बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए कामों को गिनवाया था और लिखा गया कि आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे. उन्हें हाल में किए गए सभी कामों का क्रेडिट दिया गया है. विज्ञापन में तेजस्वी के सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों को दर्शाया गया है. विज्ञापन में 4 लाख नौकरियां, लाखों नौकरियों की प्रक्रिया, जातिगत सर्वे, 75 फीसदी आरक्षण की सीमा, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दौरा, शहरों में वॉटर ड्रेनेज सिस्टिम, सड़कों, पुलों, बाईपास का निर्माण, मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना, टूरिज्म, स्पोर्टस और आईटी पॉलिसी, टोला सेवक, विकास मित्र, शिक्षा मित्र, तालीमी मरकज का मानदेय बढ़ाने और विकास और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement