बिहार में सियासी बवाल के बीच लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने बिहार के अखबारों में बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कामों को गिनवाते हुए लिखा गया है कि आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे. हाल ही में बिहार में किए गए सभी कामों का क्रेडिट डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिया गया है. आरजेडी के इस विज्ञापन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि RJD तेजस्वी यादव की छवि एक काम करने वाले युवा नेता के तौर पर पेश करना चाहती है. बता दें कि नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच लालू यादव की पार्टी आरजेडी भी सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है.