'यूपी-बंगाल में चुनाव लड़ेगी मेरी पार्टी', तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान

चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल अब न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में संगठन का विस्तार कर रही है. तेज प्रताप ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी यूपी और बंगाल विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार उतारेगी.

Advertisement
तेज प्रताप यादव (File Photo: ITG) तेज प्रताप यादव (File Photo: ITG)

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद जनशक्ति जनता दल के संरक्षक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप ने साफ कहा कि चुनाव हारने के बाद वह टूटे नहीं बल्कि और मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा कि हार जीत लोकतंत्र का हिस्सा है और वह हताश नहीं हैं, बल्कि अब पहले से ज्यादा ऊर्जा के साथ राजनीति में काम कर रहे हैं.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी की भावी रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जनशक्ति जनता दल न सिर्फ बिहार में बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी संगठन का विस्तार कर रहा है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान लगातार चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं.

तेज प्रताप यादव ने बताया कि वह खुद मैदान में उतरकर लोगों को सदस्यता दिलवा रहे हैं. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने प्रदेश अध्यक्ष को भी सदस्यता दिलवाई और कहा कि पार्टी को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि दूसरी पार्टियों के लोग भी उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद बोले तेज प्रताप यादव

हाल ही में दिल्ली में भी तेज प्रताप की पार्टी ने अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को मुख्य प्रवक्ता बनाया है. यह कदम पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप यादव ने बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अब बिहार से बाहर भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी. इसके साथ ही बंगाल चुनाव में भी जनशक्ति जनता दल हिस्सा लेगा.

तेज प्रताप यादव ने विपक्ष की भूमिका पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष काफी कमजोर है और ऐसे में वह जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पूरे बिहार में यात्रा निकालेंगे और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे.

पूरे देश में संगठन का विस्तार करेगी जनशक्ति जनता दल पार्टी

इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव हारने के बाद स्थिर हो गए हैं लेकिन वह सक्रिय हैं और संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

बुलडोजर ऐक्शन पर भी तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार बुलडोजर चलाती है तो उसके साथ व्यवस्था भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीबों के घर तोड़ने से पहले सरकार को यह सोचना चाहिए कि ठंड के मौसम में उन लोगों को कहां रखा जाएगा. उन्होंने मांग की कि सरकार गरीबों को रहने की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराए.

Advertisement

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और सदस्यता लेने वालों की भीड़ दिख रही थी. तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह एक्टिव है और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूती से काम करेगी. इंटरव्यू के अंत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी हरकत में है और जनता को यह जल्द दिखेगा कि जनशक्ति जनता दल कैसे काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जब अन्य पार्टियों के नेता गायब हैं, तब उनकी पार्टी जनता के बीच मौजूद है और आगे भी सक्रिय रहेगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement