बिहार में PM मोदी की रैलियों पर अब तक 20 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए: तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि 2014 से अब तक बिहार में पीएम मोदी की रैलियों पर करीब 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

Advertisement
तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- फाइल फोटो तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- फाइल फोटो

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि 2014 से अब तक बिहार में पीएम मोदी की रैलियों पर करीब 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. तेजस्वी ने कहा कि मोदी जनता के पैसों का इस्तेमाल अपनी प्रचार-प्रसार में कर रहे हैं और जनता को भ्रमित कर रहे हैं.

Advertisement

तेजस्वी का भाजपा पर हमला
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अब तक पीएम मोदी ने बिहार में 200 रैलियां की हैं, और हर रैली पर औसतन 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यानी कुल मिलाकर 20,000 करोड़ रुपये सरकारी खर्च में खर्च हुए, जिनका मकसद केवल चुनावी फायदा उठाना था.' उन्होंने आगे तंज कसा, जो व्यक्ति जनता का पैसा प्रचार में उड़ाए और खुद को ईमानदार बताए, उसे क्या कहा जाए? जेबकतरा, मददगार नहीं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के सीवान जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यह इस साल बिहार में उनकी पांचवीं रैली थी. तेजस्वी ने इसे भी सरकारी पैसे से चुनाव प्रचार करार दिया.

पटना में लगे पोस्टर- 'मेरा बाप चारा चोर, मुझे वोट दो'
तेजस्वी के इस बयान के बाद भाजपा ने भी पलटवार करते हुए पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है. राजधानी पटना में कई जगह ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर लिखा है, 'मेरा बाप चारा चोर, मुझे वोट दो'. इन पोस्टरों में लालू यादव और तेजस्वी की एक भैंस पर बैठे हुए कार्टून जैसी तस्वीर बनाई गई है, जो चारा घोटाले की ओर इशारा करती है.

Advertisement

भाजपा के नेताओं ने कहा कि जो व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार के आरोपी पिता की विरासत संभाल रहा है, वो दूसरों पर सवाल खड़ा करने की नैतिकता कैसे रखता है. लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया था और कोर्ट के आदेश के बाद वह चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित हो चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement