'शादी करना गुनाह नहीं, दो शादियां हमारी परंपरा...', तेज प्रताप के समर्थन में उतरे आरजेडी सांसद सुधाकर

RJD सांसद ने तेजप्रताप यादव का समर्थन करते हुए कहा कि शादी-ब्याह करना उनका निजी मामला है, अगर उन्होंने दूसरी शादी की है, (जिसकी वह खुद आकर घोषणा करेंगे) तो मैं व्यक्तिगत रूप से इसको गलती या अनैतिक नहीं मानता. उन्होंने ये भी कहा कि शादी करना गुनाह नहीं, दो शादियां पहले से हमारी परंपरा में मौजूद रही हैं.

Advertisement
तेज प्रताप यादव और सुधाकर सिंह. (फाइल फोटो) तेज प्रताप यादव और सुधाकर सिंह. (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप यादव की कथित दूसरी शादी और पारिवारिक विवाद में उनका समर्थन किया है. उन्होंने इसे तेज प्रताप का निजी मामला करार दिया है और कहा कि शादी करना कोई अनैतिक या गैरकानूनी कार्य नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि दो शादियां पहले से हमारी परंपरा में मौजूद रही हैं.

आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'शादी-ब्याह करना उनका (तेजप्रताप) निजी मसला है. कानून भी इसको गुनाह की श्रेणी नहीं मानता. ये बेगुनाह की श्रेणी है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम लोग राम मनोहर लोहिया के पदचिन्हों पर चलने वाले लोग हैं. अगर तेजप्रताप ने दूसरी शादी की है, जिसकी घोषणा वह खुद करेंगे तो मैं व्यक्तिगत तौर पर इसे अनैतिक काम नहीं मानता.

'दो शादियों का चलन पहले से मौजूद है'

उन्होंने भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए कहा कि दो शादियों का चलन पहले से मौजूद रहा है. सुधाकर ने कहा, 'हम इसे पहले से सुनते आए हैं. आप चिराग पासवान को ही ले लीजिए, वह दूसरी मां से जन्मे हैं. कई लोगों की दो-दो, तीन-तीन शादियां हुई हैं. ये कोई बड़ी बात नहीं है.'

यह भी पढ़ें: लालू पर बरसे अनुष्का के मामा, तेजप्रताप को पार्टी से बाहर निकाले जाने पर कह दी ये बात

'पिता के रूप स्वीकार करें लालू'

साथ ही उन्होंने लालू यादव से अपील करते हुए कहा कि लालू जी को एक पिता के रूप में इसे स्वीकार करना चाहिए. सुधाकर का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब तेजप्रताप यादव की कथित दूसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है. हालांकि, तेजप्रताप ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रेम, बगावत, सत्ता और अदावत... सियासत के शहजादे सलीम बनने की ओर तेजप्रताप यादव!

तेजप्रताप RJD से निष्कासित

दरअसल, बीते दिनों तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पोस्ट को रिवाइज किया और कहा कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया था.

इसके बाद लालू यादव ने निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करार देते हुए तेजप्रताप पर कार्रवाई की और तेजप्रताप को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement