Rahul Gandhi in Bihar: राहुल गांधी बेगूसराय में कन्हैया की पदयात्रा में हुए शामिल, 4 महीने में चुनावी राज्य बिहार के तीसरे दौरे पर

राहुल गांधी चार महीने के भीतर तीसरे बिहार दौरे पर हैं. राहुल गांधी बेगूसराय में कन्हैया कुमार की पदयात्रा में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस समर्थकों में राहुल गांधी के करीब पहुंचने की होड़ दिखाई दी.

Advertisement
Rahul Gandhi Rahul Gandhi

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हैं और कांग्रेस पार्टी साल की शुरुआत से ही चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक्टिव मोड में आ गए हैं. राहुल गांधी पिछले चार महीने में तीसरी बार बिहार के दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज यानी 7 अप्रैल को बेगूसराय में चल रही कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल हुए.

Advertisement

कन्हैया कुमार की पदयात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर कांग्रेस समर्थकों में जोरदार उत्साह नजर आया. पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है और इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक शामिल हो रहे हैं. राहुल गांधी के करीब पहुंचने को लेकर कांग्रेस समर्थकों में होड़ नजर आई. राहुल गांधी का बेगूसराय से पटना पहुंचने का भी कार्यक्रम है जहां वह संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे.

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सबसे पहले बेगूसराय पहुंचेंगे. बेगूसराय में वह सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी के तीन किलोमीटर तक कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा में चलने का कार्यक्रम है. राहुल गांधी इस दौरान आम जनता से भी बात करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे. राहुल गांधी बेगूसराय से पटना रवाना हो जाएंगे जहां उन्हें श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करनी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: जिस दुर्गा मंदिर में कन्हैया कुमार ने की सभा, वहां के प्रांगण को लोगों ने गंगाजल से धोया!

सदाकत आश्रम जाएंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के बाद बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. राहुल गांधी सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश प्रभारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक, बिहार कांग्रेस में नई नियुक्तियों के बाद राहुल गांधी का ये पहला बिहार दौरा है. बिहार कांग्रेस की नई टीम के साथ राहुल गांधी की ये पहली बैठक होगी. राहुल गांधी की इस बैठक के संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसे बिहार चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पानी का 'व्यंग्यबाण' और लालू-तेजस्वी के लिए 'माइग्रेन'... कन्हैया उठा पाएंगे बिहार में कांग्रेस की उम्मीदों का 'गोवर्धन'?

इस साल बिहार का तीसरा दौरा

इस साल राहुल गांधी का ये तीसरा बिहार दौरा है. राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आए थे और संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए थे.  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष फरवरी महीने की शुरुआत में भी पटना आए थे. तब वह पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement