बिहार के अपराधी का यूपी में एनकाउंटर, नोएडा STF ने 50 हजार के इनामी डब्लू यादव को किया ढेर

बिहार के बेगूसराय का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एनकाउंटर में मारा गया है. 50 हजार का इनामी डब्लू हम पार्टी नेता की हत्या, अपहरण समेत 24 गंभीर मामलों में वांटेड था. नोएडा एसटीएफ, बिहार और हापुड़ पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement
एसटीएफ-पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में डब्लू यादव को किया ढेर. (Photo- ITG) एसटीएफ-पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में डब्लू यादव को किया ढेर. (Photo- ITG)

अरविंद ओझा / देवेंद्र कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक एनकाउंटर के दौरान बिहार का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव मारा गया है. यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन के तहत की गई. घटना 27 और 28 जुलाई की रात की है, जब थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान डब्लू यादव को सीने में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. मारे गए बदमाश की पहचान बिहार के जिला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल के रहने वाले डब्लू यादव के रूप में हुई है. डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले में कई गंभीर मामलों में वांटेड था और उस पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित था.  उसकी गिनती जिले के सबसे कुख्यात अपराधियों में होती थी. बेगूसराय पुलिस रिकॉर्ड में उसका गैंग A121 के नाम से रजिस्टर्ड है.

यह भी पढ़ें: Bihar: ट्रैक्टर ड्राइवर को लेकर हुआ विवाद, गाली-गलौज के साथ हुई मारपीट, एक पक्ष ने सरपंच को मार दी गोली

डब्लू यादव पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम के अपहरण और हत्या का गंभीर आरोप था. आरोप है कि डब्लू यादव ने 24 मई 2025 को उसने अपने गैंग के साथ मिलकर विकास कुमार का अपहरण किया और उन्हें बेगूसराय के दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी. बाद में शव को बालू में गाड़ दिया गया था. इस मामले में साहेबपुर कमाल थाने में केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

पहले भी कर चुका था हत्या

यह पहला मामला नहीं था जब डब्लू यादव ने हत्या की हो. वर्ष 2017 में भी उसने गवाही देने पर महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में साहेबपुर कमाल थाने में केस नंबर 63/17 दिनांक 8 मार्च 2017 को IPC की धारा 302/34/120(b) और Arms Act की धारा 27 के तहत केस दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़ें: नालंदा में ड्यूटी के दौरान दारोगा ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक, पुलिस महकमे में हड़कंप

कुल 24 केसों में था आरोपी

डब्लू यादव के खिलाफ हत्या के दो, लूट के दो, डकैती का एक, हत्या के प्रयास के 6, रंगदारी के दो समेत कुल 24 केस दर्ज थे. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में थी. इस एनकाउंटर को बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement