Bihar: ट्रैक्टर ड्राइवर को लेकर हुआ विवाद, गाली-गलौज के साथ हुई मारपीट, एक पक्ष ने सरपंच को मार दी गोली

समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में बिशनपुर बैरी पंचायत के सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विवाद ट्रैक्टर के ड्राइवर को लेकर हुआ था. झगड़े में गोलीबारी हुई जिसमें सरपंच घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई. दूसरा पक्ष भी घायल हुआ है, पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और जांच जारी है.

Advertisement
सरपंच की गोली मारकर हत्या (Photo: Screengrab) सरपंच की गोली मारकर हत्या (Photo: Screengrab)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर ,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बैरी पंचायत में सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना एक ट्रैक्टर ड्राइवर को लेकर हुए मामूली विवाद में हुई. जानकारी के मुताबिक सरपंच ने एक ट्रैक्टर खरीदा था और उसे चलाने के लिए अपने भतीजे के ड्राइवर संजीवन राय को रखा था.

गाली-गलौज के बाद बढ़ा झगड़ा

बताया जा रहा है कि भतीजा विपिन राय ट्रैक्टर ड्राइवर को लेकर लगातार दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर मटिऔर गांव में सरपंच सुनील राय ने विरोध किया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच एक पक्ष की तरफ से सरपंच पर गोली चला दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

अस्पताल में सरपंच की मौत, फॉरेंसिक जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सरपंच को सदर अस्पताल समस्तीपुर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि विपिन राय को गंभीर हालत में दरभंगा रेफर कर दिया गया. इस वारदात पर पटोरी डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है, फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement