नालंदा में ड्यूटी के दौरान दारोगा ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक, पुलिस महकमे में हड़कंप

नालंदा के हरनौत थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राम पुकार यादव ने मंगलवार शाम खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. घायल अवस्था में उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना रेफर किया गया है. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल थाना सील कर दिया गया है और वरीय अधिकारी जांच में जुटे हैं.

Advertisement
 (Photo: Representational ) (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नालंदा,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र से मंगलवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राम पुकार यादव ने खुद को रिवाल्वर से गोली मार ली. यह दर्दनाक घटना लगभग शाम 4:00 बजे की है, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल, साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर हरनौत थाना पहुंची. फिलहाल थाने का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. पुलिस प्रशासन पूरे घटनाक्रम को लेकर सतर्कता बरत रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीतीश के गृह जिले नालंदा में 12 घंटे में तीन हत्या से मची सनसनी, दहशत में आए लोग

गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दरोगा राम पुकार यादव को तत्काल इलाज के लिए कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया. अभी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

इस घटना को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की. पुलिस इसे लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है. घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और साथी पुलिसकर्मी भी स्तब्ध हैं. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement