'दुश्मन पालने में आनंद आता है, लगता है अच्छी लाइफ जी रहे हैं', लॉरेंस की कथित धमकियों पर पप्पू यादव की बेफिक्री

लॉरेंस गिरोह द्वारा मिल रही धमकी पर पप्पू यादव ने कहा, 'इन अपराधियों को पैरों की धूल भी नहीं समझते हैं. पप्पू यादव की फितरत में माफ करना बड़े कॉज के लिए है. माफिया, अपराधी से माफी इस जनम में क्या सौ बार फिर नहीं मांगेंगे. माफी मांगना मेरी फितरत में नहीं है.

Advertisement
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें धमकी देने के मामले में जो पकड़ा गया है, उसकी स्क्रिप्ट पटना में लिखी गई.

'आजतक' से विशेष बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा, 'ट्वीट के बाद हमें जो भी धमकी मिली वो गुजरात के इर्द-गिर्द या उसके जेलों के करीब से मिली. मलेशिया से जो हमको कॉल आया वो सबको पता है कि छोटा राजन गिरोह से था. नेपाल से धमकी मिली, पाकिस्तान से धमकी मिली, जहां से उसने हमें वीडियो कॉल से धमकी दी.' 

Advertisement

लॉरेंस गिरोह द्वारा मिल रही धमकी पर पप्पू यादव ने कहा, 'इन अपराधियों को पैरों की धूल भी नहीं समझते हैं. पप्पू यादव की फितरत में माफ करना बड़े कॉज के लिए है. माफिया, अपराधी से माफी इस जनम में क्या सौ बार फिर नहीं मांगेंगे. माफी मांगना मेरी फितरत में नहीं है. जनता की खातिर दुश्मन पालने में आनंद आता है, लगता है कि एक अच्छी लाइफ जी रहे हैं. माफिया अपराधियों के खिलाफ लड़ने में आनंद आता है.'

यह भी पढ़ें: धमकी मामले में पप्पू यादव के करीबी का नाम आया सामने, पकड़े गए आरोपी के खुलासे से हड़कंप

पुलिस की जांच पर उठाए सवाल

पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा, 'हमने पुलिस को सारी डिटेल्स दी,200-250 व्हाट्स अप, 27 फोन कॉल्स की डिटेल्स दी, 150 एसएमएस डिटेल्स दी.आपने अभी तक 25 फोन के बारे में कुछ नहीं कहा. महेश पांडे को पकड़कर लाए जो कभी बीजेपी के राज्यसभा के एक सांसद का पीए था. बाद में वो ज्वॉइन कर लिया उधर. आज हमको सांसद ने खुद कहा कि सही में वो गंदा लड़का था इसलिए हम हटाए.'

Advertisement

पप्पू यादव ने कहा, 'हेमंत शाही को जब मारा गया था तो पहले बोला गया कि मजाक है और बाद में दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई. पप्पू यादव ना आज तक किसी से भीख मांगा है और ना उसमें डर नाम की कोई चीज है. हम झारखंड में हेमंत जी और कल्पना जी के साथ जंगल-जंगल खाक छाने हैं. हम मुंबई में गए बाबा सिद्दीकी के घर गए, बाबा सिद्दीकी के घर गए. दिल्ली में लगातार लोकसभा में लगातार संसद में जा रहे हैं. हम बिहार में लगातार आवाज उठाते हैं और उसके बाद सरकार के लोग जिस तरह हमें गाली दी जा रही है, वो ठीक है क्या है?'

मैं भीख नहीं मांग रहा हूं- पप्पू यादव

पुलिस की जांच और धमकी का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा,'सच बोलने की ताकत किसी में है देश में तो वह पप्पू यादव में है. हम तो कुछ ही कह रहे हैं कि कॉल डिटेल्स की सीबीआई जांच की जाए. हम ना प्रेस से भीख मांगे हैं और ना ही सरकार से भीख मांगे हैं. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में पप्पू यादव की भूमिका थी. हम पाटलीपुत्र में लालू यादव और शहाबुद्दीन से लड़ते-लड़ते बचे और फ्लोर टेस्ट में हम विधानसभा में लालू यादव के सामने थे. लालू यादव अपने विधायक को ढुका रहे थे और हम नीतीश जी के विधायक को..'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 26 इंटरनेशनल कॉल, 150 ऑडियो क्लिप, 200 मैसेज... धमकी वाले कॉल पर घिरे पप्पू यादव क्या दलीलें दे रहे हैं?

उन्होंने आगे कहा, 'आजतक हम नीतीश कुमार के दरवाजे पर नहीं गए है 20 साल में और ना ही नीतीश कुमार से कोई मदद लिए हैं. जब हमने नीतीश कुमार से मदद ली नहीं, ना उन्होंने कोई मदद की और हम उनसे न्याय की उम्मीद भी नहीं करते हैं... यहां सब पप्पू यादव के दुश्मन बैठे हैं.  यदि आरा से कोई आदमी पकड़ा गया है तो उसकी कोई कॉल डिटेल्स तो होगी, आप दोनों का कॉल डिटेल्स जनता को क्यों नहीं बताते हैं. आप सीसीटीवी निकाल कर देख लीजिए. आप पप्पू यादव की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. मैं सरकार के खिलाफ स्पीकर को प्रीवीलेज मोशन ला चुका हूं. पटना में पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई.. '

अपनी जिदंगी की कोई परवाह नहीं

 क्या नीतीश कुमार ने स्क्रिप्ट लिखी? इस पर पप्पू यादव ने कहा, 'पटना में सरकार नाम की तो कोई चीज है नहीं, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो हैं नहीं. वो तो अब शरीर से भी और माथा से भी मुख्यमंत्री नहीं हैं.' यहां के कुछ दलाल जिनको पप्पू यादव पसंद नहीं है, नीतीश कुमार के नीचे के कुछ लोग जिन्हें मैं पसंद नहीं हूं, जो सच नहीं सुनना चाहते हैं , मैं उन लोगों के बारे में कह रहा हूं वो लोग पप्पू यादव को मरना देखना चाहते हैं. मैं किसी को नहीं छोड़ूगा, सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा. हम देश, कानून और इंसान के लिए समस्या जिंदगीभर मोल लेते रहेंगे. मुझे कोई परवाह नहीं है, ना यहां परवाह है, ना दिल्ली में. जिसको जहां मारना हो, जब मारना हो वो मारे, चाहे दिल्ली हो यहां. डर नहीं लगता है. मुझे धरती पर किसी से डर नहीं लगता है, भगवान से भी नहीं.'

Advertisement

लॉरेंस पर बिल्कुल सहीं ट्वीट किया- पप्पू यादव

 लॉरेंस पर किए गए ट्वीट को पप्पू यादव ने सही ठहराया और कहा कि मैंने सही ट्वीट किया. उन्होंने कहा,  'गलत लोगों को प्रश्रय नहीं मिलना चाहिए. जो ट्वीट किया वो बिल्कुल सही किया. आगे भी कोई बात सच होगी तो उसे भी ट्वीट करेंगे. मैं उस आदमी (लॉरेंस) का नाम पहली बार सुना हूं. बांकी धरती पर उससे क्या मैं किसी आदमी से नहीं डरता हूं. हमें डर लगता तो फिर सदन में अपनी सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाता. मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए. जनता के दम पूरी दुनिया के लिए जीते हैं. मेरी जिदंगी जनता के लिए समर्पित है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement