SIR, जातिवाद से लेकर कट्टरता तक.... बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू

प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी जन सुराज बिहार में निर्णायक बहुमत से जीतेगी. किशोर ने बीजेपी के बिहार नेतृत्व पर भी तीखा हमला बोला, आरोप लगाया कि उनका 'चाल, चरित्र, चेहरा' राष्ट्रीय जनता दल से भी ज्यादा बुरा है.

Advertisement
बिहार की राजनीति पर प्रशांत किशोर से खास बीतचीत की गई (File Photo: PTI) बिहार की राजनीति पर प्रशांत किशोर से खास बीतचीत की गई (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार में ऐसा नाम है, जो विधानसभा चुनाव से पहले सुर्खियों में छाए हुए हैं. वह लगातार बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू पर बिहार का विकास न करने को लेकर हमला कर रहे हैं. वह लगातार बिहार में बदलाव के मुद्दे को लेकर रैलियां और जनसभा आयोजित कर रहे हैं. आजतक ने बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के पहले प्रशांत से खास बातचीत की. 

Advertisement

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि 90 फीसदी उम्मीदवार वे होंगे जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा है. इसमें डॉक्टर, वकील, समाजसेवी और बिजनेसमैन जैसे लोग शामिल होंगे.

बीजेपी और आरजेडी पर हमला

किशोर ने बीजेपी और आरजेडी दोनों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, “बीजेपी बिहार में चाल, चरित्र, चेहरा की बात करती है, लेकिन उसके नेता खुद संगीन अपराधों में आरोपित हैं. आरजेडी अपहरण, रंगदारी और कट्टा कल्चर से पहचानी जाती है. ऐसे में जनता विकल्प चाहती है.”

उन्होंने सम्राट चौधरी की शैक्षणिक डिग्री पर भी सवाल उठाया और कहा कि बीजेपी का नेतृत्व भी अब सवालों के घेरे में है.

जातिवाद और नई राजनीति

प्रशांत किशोर ने जातिवाद पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जन सुराज का पैमाना सिर्फ योग्यता होगी. उन्होंने कहा, '243 सीटों पर 243 योग्य लोग मिल सकते हैं. लेकिन यह भी ध्यान रखा जाएगा कि हर समाज के काबिल लोगों को प्रतिनिधित्व मिले.'

Advertisement

उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जाति की राजनीति नहीं, बल्कि परिवारवाद करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में बीजेपी नेतृत्व का चाल, चरित्र, चेहरा RJD से भी बुरा', प्रशांत किशोर का NDA पर हमला

मोदी और कट्टरता की राजनीति

प्रशांत ने कहा कि बीजेपी और संघ धीरे-धीरे देश को दाईं ओर मोड़ रहे हैं और यह सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नहीं बल्कि हिंदुओं के लिए भी खतरनाक है. 'कट्टे और कट्टरता दोनों का जवाब गांधी और अंबेडकर के रास्ते से ही मिलेगा,' उन्होंने कहा.

नीतीश और तेजस्वी पर टिप्पणी

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के साथ अपने पुराने रिश्ते का जिक्र किया लेकिन यह भी कहा कि अब उनकी स्थिति पहले जैसी नहीं है. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार कभी राजनीति मज़बूती से करते थे, अब वह राजनीति अपने कमजोरियों से कर रहे हैं और अब सिर्फ अपना अस्तित्व बनाए रखने में लगे हुए हैं.'

प्रशांत किशोर के इंटरव्यू की मुख्य बातें (Photo: Perplexity AI)

तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ मंत्री बनना है, जबकि जन सुराज का लक्ष्य बिहार में आमूलचूल परिवर्तन लाना है.

कांग्रेस की स्थिति

उन्होंने कांग्रेस को बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी बताया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी बड़े नेता हैं लेकिन बिहार में कांग्रेस का वजूद आरजेडी पर निर्भर है. कन्हैया कुमार को भी बिहार में प्रचार की इजाज़त नहीं क्योंकि आरजेडी नहीं चाहती कि कांग्रेस मज़बूत हो.'

Advertisement

चुनावी मुकाबला और दावे

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि जन सुराज को निर्णायक बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा, 'जीतेगा तो जन सुराज ही. अगर हमें 60–70 सीटें भी मिलेंगी तो हम किसी दल से गठबंधन नहीं करेंगे. विधायक चाहे जहां जाना चाहें, जा सकते हैं, लेकिन जन सुराज फिर से जनता के बीच जाएगा.'

यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी को बिहार के 40 जिलों का नाम तक मालूम नहीं होगा', प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वोटर लिस्ट और धांधली का आरोप

उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट सुधार पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार और व्यवस्था मिलकर राजनीतिक फायदे के लिए वोट काट रही है. प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक मतदाताओं को टारगेट कर नाम हटाए जा रहे हैं। ये साफ तौर पर वोट चोरी की कोशिश है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement