बिहार के जमुई से पारिवारिक विवाद का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपने सास, ससुर, देवर और उसकी पत्नी व उसके दो दुधमुंहे बच्चे को चार दिनों से हाउस अरेस्ट कर रखा है. ये मामला आसपास भी चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन पुलिस मामले की जानकारी होने के बावजूद बंधक बनाए गए परिवार की रिहाई को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है.
आजतक की टीम खुद मौके पर पहुंची और हाउस अरेस्ट लोगों से बाहर से बात की. साथ ही महिला से भी मामले को लेकर बात किया. महिला का नाम प्रीति कुमारी है, जो एक शिक्षिका भी है. महिला घर के बाहर दरवाजे पर बैठी है. घर के दरवाजे में दो ताला लटका हुआ है. एक अंदर से और एक बाहर से. घर के अंदर छह लोग हैं जिसमें बाहर बैठी महिला के ससुर, सास, देवर, देवरानी और उसके दो दुधमुंहे बच्चे. लेकिन ये सभी छह लोग हाउस अरेस्ट हैं और चाहकर भी बाहर नहीं आ सकते.
यह भी पढ़ें: बहू ने प्रेमी संग रची साजिश, ससुर को करंट देकर मार डाला... छत्तीसगढ़ के बालोद में खौफनाक हत्याकांड
कैंसर से पीड़ित हैं ससुर
मामला जमुई जिला मुख्यालय के आनंद बिहार कॉलोनी का है. धूप हो या फिर बरसात पिछले चार दिनों से इस घर का यही हाल है. बहू अपनी बेटी के साथ दरवाजे पर घर में बाहर से ताला मारकर धरने पर बैठी है. जबकि अंदर कैंसर से पीड़ित ससुर और बीमार सास के साथ-साथ अन्य चार लोग रोजाना उपयोग में आने वाले एक-एक सामान के लिए मोहताज हैं.
महिला प्रीति कुमारी के सास, ससुर और देवर ने हाउस अरेस्ट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बहू ने बीते शनिवार को घर के मुख्य ग्रिल में बाहर से ताला जड़ दिया है. ससुर आनंद मोहन सिंह कैंसर पीड़ित हैं और उनका कहना है कि पति, पत्नी का झगड़ा है और जिसमें उन लोगों को परेशान किया जा रहा है. क्योंकि बहू का पति उसके साथ नहीं रहना चाहता है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही क्रूर महिला है.
ससुर बोले बहू कब किसको मार दे, कुछ नहीं पता
ससुर ने कहा कि बहू किसको कब मार देगी, कोई नहीं जानता. ये बहू के रूप में राक्षस है. कई बार घटना हो चुकी है, इसलिए गांव का मकान इसको दे दिया और हम लोग इससे अलग रहना चाहते हैं. ये हर महीना यही नाटक करती है. देवर सुशील कुमार सिंह भी हाउस अरेस्ट होने पर न केवल परेशान हैं, बल्कि न्याय की गुहार लगाते हुए भावुक भी हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: लातूर में जमीन विवाद में बहू ने 72 वर्षीय सास को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
घर के अंदर बंधक बनकर रह रहे लोगों ने प्रशासन पर मामले की अनदेखी का आरोप लगाया है. हालांकि बहू प्रीति कुमारी ने बताया कि उसकी बेटी एक एथलीट है. वह कॉलेज ग्राउंड में सुबह-सुबह प्रैक्टिस करने जाती है. उसे गांव से शहर आने-जाने में परेशानी होती है. शहर वाले घर के एक कमरे में उसका सारा सामान है. वह वहां रहा करती थी. वह चाहती है कि उस कमरे में उसकी बेटी को रहने दिया जाए, ताकि उसे परेशानी न हो.
एयरफोर्स में है पति
प्रीति के पति अभय सिंह, जो एयर फोर्स में कार्यरत हैं. उन्होंने फोन पर बताया कि उनकी पत्नी बहुत रसूख वाली महिला है. इसलिए पुलिस इस मामले में हाथ नहीं डाल रही है. अभय ने कहा कि उसकी पत्नी बहुत गलत कर रही है, अगर संपत्ति में हिस्सा चाहिए तो उसका ये तरीका नहीं है. अभय ने कहा कि इस औरत को देखने तक की उनकी इच्छा नहीं है.
राकेश कुमार सिंह