Maharashtra: लातूर में जमीन विवाद में बहू ने 72 वर्षीय सास को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

लातूर जिले के सुमथाना गांव में जमीन विवाद को लेकर बहू सुकुमार बिराजदार ने 72 वर्षीय सास शकुंतला बिराजदार की बाल पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इससे पहले भी पीड़िता ने देवर और बहू के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अब पीड़िता ने दोबारा न्याय की मांग की है.

Advertisement
बुजुर्ग महिला पर हमला. (Photo: Screengrab) बुजुर्ग महिला पर हमला. (Photo: Screengrab)

अनिकेत जाधव

  • लातूर,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर एक बहू ने अपनी 72 वर्षीय सास को बेरहमी से पीट दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. घटना लातूर जिले के सुमथाना गांव की है, जहां सास-बहू के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला यह मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, मारपीट करने वाली बहू की पहचान सुकुमार बिराजदार के रूप में हुई है, जो पीड़ित सास शकुंतला बिराजदार के बड़े देवर की बहू है. वायरल वीडियो में सुकुमार को शकुंतला को बाल पकड़कर घसीटते, लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चोरों ने मोबाइल टावर को भी नहीं छोड़ा, लातूर में नेटवर्क मशीन चुराने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि यह विवाद खेत की जमीन को लेकर चल रहा है. शकुंतला बिराजदार अपने घर में अकेली रहती हैं और पहले भी अपने देवर और उसकी बहू द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत शिरूर अनंतपाल पुलिस स्टेशन में कर चुकी हैं. लेकिन उस समय पुलिस ने केवल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया था.

देखें वीडियो...

अब इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला फिर से गरमाया है. वीडियो में दिखाई गई क्रूरता के बाद अब बुजुर्ग महिला शकुंतला ने एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता का परिवार लंबे समय से जमीन विवाद से जूझ रहा है और इस विवाद ने अब हिंसा का रूप ले लिया है. पुलिस प्रशासन पर अब सवाल उठ रहे हैं कि पहले की शिकायत पर उचित कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement