महाराष्ट्र के लातूर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर एक बहू ने अपनी 72 वर्षीय सास को बेरहमी से पीट दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. घटना लातूर जिले के सुमथाना गांव की है, जहां सास-बहू के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला यह मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, मारपीट करने वाली बहू की पहचान सुकुमार बिराजदार के रूप में हुई है, जो पीड़ित सास शकुंतला बिराजदार के बड़े देवर की बहू है. वायरल वीडियो में सुकुमार को शकुंतला को बाल पकड़कर घसीटते, लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: चोरों ने मोबाइल टावर को भी नहीं छोड़ा, लातूर में नेटवर्क मशीन चुराने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि यह विवाद खेत की जमीन को लेकर चल रहा है. शकुंतला बिराजदार अपने घर में अकेली रहती हैं और पहले भी अपने देवर और उसकी बहू द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत शिरूर अनंतपाल पुलिस स्टेशन में कर चुकी हैं. लेकिन उस समय पुलिस ने केवल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया था.
देखें वीडियो...
अब इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला फिर से गरमाया है. वीडियो में दिखाई गई क्रूरता के बाद अब बुजुर्ग महिला शकुंतला ने एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता का परिवार लंबे समय से जमीन विवाद से जूझ रहा है और इस विवाद ने अब हिंसा का रूप ले लिया है. पुलिस प्रशासन पर अब सवाल उठ रहे हैं कि पहले की शिकायत पर उचित कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
अनिकेत जाधव