जो मिला उसे टक्कर मारते चला गया... बिहार के दरभंगा में तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन का कहर

बिहार के दरभंगा में देर रात एक अनियंत्रित हाइवा गाड़ी ने खूब कहर बरपाया. इस दौरान वाहन चालक सड़क पर जो मिला, उसे टक्कर मारते चला गया. जिससे कई लोग घायल हो गए.

Advertisement
दरभंगा में तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन का कहर दरभंगा में तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन का कहर

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

बिहार के दरभंगा में देर रात एक अनियंत्रित हाइवा गाड़ी ने खूब कहर बरपाया. इस दौरान वाहन चालक सड़क पर जो मिला, उसे टक्कर मारते चला गया. जिससे कई लोग घायल हो गए. चालक की ऐसी हरकत देख कई लोग बाइक से हाइवा का पीछा भी कर रहे थे. ऐसे में चालक घबरा कर गाड़ी चलाने लगा. अंततः लहेरियासराय थाना इलाके के रहमगंज मोहल्ले में सामने से आ रही एक ट्रक के कारण उसे पकड़ लिया गया. जिसके बाद लोगों ने उसे गाड़ी से उतार कर बीच सड़क ही लात-घूंसों से पिटाई कर दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक करीब आधे घंटे तक लोगों ने हाइवा चालक और उपचालक की धुनाई की. जिसके चलते दोनों घायल हो गए. हालांकि, मरणासन्न हाल में देख कुछ लोगों को चालक पर दया आई तो उसकी जान बचाने की कोशिश की गई. इस बीच घटना की सूचना दरभंगा पुलिस को भी मिल गयी. जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. लेकिन उग्र भीड़ को देख पुलिस बीच में जाने से बचती रही.

यह भी पढ़ें: दरभंगा स्टेशन पर बुजुर्ग महिला से बदसलूकी, बिस्किट चोरी के आरोप में स्टॉल संचालक ने पीटा, Video

वहीं, जब कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर पुलिस ने दोनों का भीड़ से रेस्क्यू किया. इसके बाद चालक और उपचालक दोनों को दरभंगा अस्पताल इलाज के लिए भेजा. हालांकि, इस दौरान भीड़ ने हाइवा गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी. सूचना पर सदर SDPO राजीव कुमार खुद भारी संख्या में कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.

Advertisement

स्थानीय लोगों की माने तो हाइवा गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मारी. जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और वाहन चालक को खदेड़ कर पकड़ा फिर उसकी पिटाई भी कर दी. हाइवा चालक की पहचान सौरभ कुमार और उपचालक की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गयी है. दोनों ने अस्पताल में अपना पता नारायणपुर भागलपुर का रहनेवाला बताया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement