दरभंगा स्टेशन पर बुजुर्ग महिला से बदसलूकी, बिस्किट चोरी के आरोप में स्टॉल संचालक ने पीटा, Video

समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टॉल संचालक ने 10 रुपये के बिस्किट चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग महिला को पीटकर जमीन पर पटक दिया. वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने जांच की और वाणिज्य विभाग ने आरोपी पर जुर्माना लगाया है. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी है.

Advertisement
बुजुर्ग महिला को धक्का देकर नीचे गिराया बुजुर्ग महिला को धक्का देकर नीचे गिराया

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला समस्तीपुर रेलमंडल का है, जहां एक स्टॉल संचालक ने 10 रुपये के बिस्किट चोरी के आरोप में बुजुर्ग महिला को पहले पीटा और फिर धक्का देकर दो बार जमीन पर गिरा दिया. 

यह घटना 11 जून की रात की बताई जा रही है. स्टेशन पर मौजूद एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कुछ समझ नहीं पा रही थी और संचालक उस पर लगातार आरोप लगाते हुए मारपीट कर रहा था.

Advertisement

चोरी के आरोप में बुजुर्ग महिला को धक्का देकर गिराया

वीडियो के वायरल होते ही रेलवे ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लिया गया है. वाणिज्य विभाग को निर्देश दिए गए थे कि वह आरोपी स्टॉल संचालक पर उचित कार्रवाई करे.

रेलवे के वाणिज्य विभाग ने जांच में मामला सत्य पाया और स्टॉल संचालक पर जुर्माना लगाया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इसे नाकाफी बता रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

रेलवे के वाणिज्य विभाग ने स्टॉल संचालक पर जुर्माना लगाया

इस मामले को लेकर रेलवे के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन यात्रियों और आम जनता में इस अमानवीय व्यवहार को लेकर भारी नाराजगी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement