'बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़गी NDA सरकार', PM मोदी ने CM नीतीश को दी बधाई

बिहार में सत्ता परिवर्तन हो गया है और 9वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्य की नई सरकार में बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. शपथग्रहण के बाद पीएम मोदी, सीएम योगी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक ने उन्हें बधाई दी.

Advertisement
नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • पटना,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

बिहार में सत्ता बदल गई है. मुख्यमंत्री वो ही हैं नीतीश कुमार. उन्होंने रविवार को 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. मीडिया से बात भी की और कहा कि कुछ समय के लिए कहीं और चले गए थे लेकिन अब कहीं-आने जाने का सवाल नहीं है. 2022 में बीजेपी से ब्रेकअप के बाद नीतीश पर चौतरफा हमले हुए थे. अब एनडीए का हिस्सा बनने और गठबंधन की सरकार बनाने के बाद उन्हें बधाई मिल रही है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बधाई दी. पीएम ने कहा, "बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी." पीएम मोदी ने नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उनकी अगली जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें: पटना में 23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक, पहले पहुंचेंगी ममता, ये नेता भी होंगे शामिल

'समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी टीम'

बीजेपी की तरफ से चौधरी और सिन्हा दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को बिहार के बेतिया में होंगे, जहां वह एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार की तरफ से फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह पीएम के स्वागत में मौजूद होंगे या नहीं.

Advertisement

'डबल इंजन की सरकार पीएम के मार्गदर्शन में करेगी काम'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नीतीश कुमार को 9वीं बार सीएम बनने पर बधाई दी. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, "नीतीश कुमार (जी) को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी (जी) एवं विजय सिन्हा (जी) को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई!" उन्होंने कहा, "पूर्ण विश्वास है कि बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य में सेवा, सुशासन और विकास के उत्कृष्ट मानक स्थापित करेगी."

ये भी पढ़ें: 'अपराध का राजनीतिकरण आदत बन गई है,' केजरीवाल की चिट्ठी का LG ने दिया जवाब

जदयू का एनडीए से नेचुरल अलायंस- नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथग्रहण समारोह के लिए पटना पहुंचे थे. शपथ के बाद वह सीएम नीतीश के साथ अकेले में बात करते भी नजर आए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया और कहा कि नीतीश कुमार (जी) का एनडीए में आना हर्ष का विषय है. जदयू का नेचुरल अलायंस एनडीए ही है. अध्यक्ष नड्डा ने कहा, "कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान परिस्थितियों में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही थी. विधानसभा के चुनाव में भी एनडीए की सरकार बनेगी. पीएम के नेतृत्व में बिहार लोकसभा में स्वीप करेगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement