'नीतीश की मजबूरी बन गए हैं पीएम मोदी', JDU ऑफिस में लगे पीएम मोदी के पोस्टर तो हमलावर हो गया विपक्ष

आरजेडी प्रवक्ता ने दावा किया कि एनडीए अंदरूनी कलह से जूझ रहा है. उन्होंने कहा, 'चिराग पासवान और जीतन राम मांझी दलित वोट बैंक को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं. मांझी ने चिराग को अनुभवहीन बता कर उनका अपमान किया है. लेकिन इस बार दलित वोट कहीं नहीं जाएगा, वह महागठबंधन के साथ रहेगा.'

Advertisement
पटना के जेडीयू ऑफिस में लगे पीएम मोदी और नीतीश कुमार के पोस्टर पटना के जेडीयू ऑफिस में लगे पीएम मोदी और नीतीश कुमार के पोस्टर

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. पटना स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर एनडीए सरकार के समर्थन में स्लोगन लिखे हुए हैं. यह पहली बार है जब जेडीयू कार्यालय में किसी दूसरे दल के नेता की तस्वीर औपचारिक रूप से लगाई गई है.

Advertisement

इस घटनाक्रम को लेकर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि जेडीयू बीजेपी में विलय की ओर बढ़ रही है और आज वह बात सही साबित हो रही है.'

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से बिहार में राजनीतिक घमासान, दलित वोट बैंक को लेकर चिराग और मांझी के बीच खींचतान शुरू

'नीतीश के लिए मजबूरी बन गया है पीएम मोदी का चेहरा'

उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'कभी पीएम मोदी की तस्वीर छपने पर नीतीश कुमार नाराज हो जाते थे, लेकिन अब वही चेहरा उनकी मजबूरी बन गया है. चाहे वे कुछ भी कर लें, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को हार का सामना करना ही पड़ेगा.'

'महागठबंधन के साथ रहेगा दलित वोटबैंक'

Advertisement

आरजेडी प्रवक्ता ने दावा किया कि एनडीए अंदरूनी कलह से जूझ रहा है. उन्होंने कहा, 'चिराग पासवान और जीतन राम मांझी दलित वोट बैंक को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं. मांझी ने चिराग को अनुभवहीन बता कर उनका अपमान किया है. लेकिन इस बार दलित वोट कहीं नहीं जाएगा, वह महागठबंधन के साथ रहेगा.'

'इसमें अजीब क्या है?'

बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता विजय चौधरी ने पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीरों वाले पोस्टर पर उठ रहे सवालों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है, क्योंकि दोनों नेता एक गठबंधन का हिस्सा हैं और नीतीश कुमार खुद स्पष्ट कर चुके हैं कि अब वे और पीएम मोदी साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के मन में अब दोनों नेताओं की छवि एक साथ बस चुकी है. जेडीयू ऑफिस में ये पोस्टर लगना एक संयोग हो सकता है, लेकिन इसमें कोई गलती या असामान्यता नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement