150cc की नई Bajaj Pulsar का लुक होगा धांसू, जल्द हो सकती है लॉन्च

बजाज ऑटो अपने सबसे पॉपुलर ब्रांड Bajaj Pulsar के नए 150cc मॉडल को जल्द लॉन्च कर सकती है. इसकी कुछ स्पाई फोटो वायरल हो रही हैं, जिससे पता चलता है कि इसका लुक बेहद धांसू होने वाला है.

Advertisement
लॉन्च होने वाली है नई Bajaj Pulsar 150cc लॉन्च होने वाली है नई Bajaj Pulsar 150cc

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • 22 साल पुराना ब्रांड है Bajaj Pulsar
  • दमदार होगा Bajaj Pulsar का इंजन

पिछले साल Bajaj Auto ने  Bajaj Pulsar 250cc के दो वैरिएंट लॉन्च किए थे. लोगों के बीच इन्हें काफी पसंद किया गया. जबकि मार्केट में नई 125cc Bajaj Pulsar भी मौजूद है. अब कंपनी 150cc में बजाज पल्सर को नए अंदाज में लेकर आ सकती है.

होगी प्रोजेक्टर हेडलैंप, Wolf Eye DRL

स्पाई फोटो के हिसाब से नई Bajaj Pulsar 150cc में प्रोजेक्टर हेडलैंप होगी. साथ ही इसमें वोल्फ आई वाली डीआरएल लाइट भी होंगी. हेडलैंप का लुक बिकनी स्टाइल का होगा. जबकि बाइक की टेल लाइट का लुक भी पहले से अलग होगा.

Advertisement

दमदार होगा Bajaj Pulsar 150cc का इंजन

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बार बाइक में 150cc का नया सिंगल सिलिंडर इंजन देगी जो एयर कूल्ड होगा. ये पहले वाली बाइक से ज्यादा पॉवर और टॉर्क जेनरेट कर सकता है. नए इंजन से 14 PS की मैक्स पॉवर और 13.25 Nm का पीक टॉर्क मिल सकता है. इसके अलावा नई Bajaj Pulsar 150cc में टेलीस्कॉपिक फ्रंट शॉकर, मोनोशॉक बैक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, एबीएस सिस्टम जैसे फीचर्स होने की उम्मीद है. कंपनी इस बाइक को अगले साल की शुरुआत में ला सकती है.

22 साल से पॉपुलर ब्रांड है Bajaj Pulsar

बजाज पल्सर, कंपनी का सबसे पॉपुलर बाइक ब्रांड है. कंपनी ने इसे 2001 में लॉन्च किया था. इस ब्रांड को Bajaj Auto के लिए टर्निंग प्वॉइंट माना जाता है, क्योंकि इससे पहले तक बजाज मुख्य तौर पर स्कूटर का बिजनेस करती थी. उसके पास चेतक जैसा मशहूर ब्रांड था. कंपनी ने कुछ बाइक्स लॉन्च की थी, लेकिन बाइक सेगमेंट में उसे Hero को टक्कर देने वाली कंपनी Bajaj Pulsar ने ही बनाया. अभी Bajaj Pulsar को कंपनी 125cc, 135cc, 150cc, 160cc, 180cc, 200cc, 220cc और 250cc इंजन सेगमेंट में बेचती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement