नागपुर हाईवे पर बैठे हजारों किसानों ने दी भारत बंद की चेतावनी! जानिए क्या हैं मांग

Nagpur Farmer Protest: नागपुर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर जाम लगाया. कांटेदार पेड़ सड़क पर डालकर वाहनों को रोकने की कोशिश की. महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने मांगें पूरी ना होने पर ट्रेन रोकने व भारत बंद की चेतावनी दी है.

Advertisement
नागपुर में किसान मांगों को लेकर सड़को पर जाम (Photo: ITG) नागपुर में किसान मांगों को लेकर सड़को पर जाम (Photo: ITG)

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक बच्चू कडू के कार्यकर्ताओं और किसानों ने मंगलवार रात से नागपुर शहर की सीमा पर जाम लगाया. वे किसानों की मांगों को लेकर ‘महाएलगार मोर्चा’ निकाल रहे हैं. आंदोलन की अगुवाई करते हुए बच्चू कडू स्वयं ट्रैक्टर चलाकर किसानों के साथ नागपुर पहुंचे.

किसानों की क्या मांगें हैं?

बच्चू कडू की प्रमुख मांगों में महाराष्ट्र के किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, भारी बारिश से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा, राज्य के दिव्यांग नागरिकों को ₹6,000 प्रतिमाह, और किसानों की फसल को हमी भाव (MSP) दिए जाने की मांग शामिल है. इन मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है.

Advertisement

सड़कों पर लंबा जाम, गाड़ियों की लगी कतार
आज, 29 अक्टूबर को आंदोलन के दूसरे दिन भी बच्चू कडू के कार्यकर्ता सुबह से ही आक्रामक दिखे. कार्यकर्ताओं ने नागपुर- हैदराबाद हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे लगभग 25 किलोमीटर तक ट्रैफिक की स्थिति बन गई.ट्रक, कार, दोपहिया वाहन सभी लंबी कतार में फंसे दिखाई दिए. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने छोटी सड़कों को भी जाम करना शुरू किया. कांटेदार पेड़ सड़क पर डालकर वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश की. हालांकि, नागपुर पुलिस ने दोपहर तक जान क्लियर कर लिया और ट्रैफिक शहर के आउटर रिंग रोड से डायवर्ट किया जा रहा है.

भारत बंद की चेतावनी
बच्चू कडू ने राज्य सरकार को दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है और बताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे ट्रेन रोकने और भारत बंद करेंगे. इस बीच, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

बच्चू कडू का कहना है कि इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे. जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेती तब तक आंदोलन जारी रखेंगे. आंदोलन के चलते आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement